Anupama Set Fire Breakout: स्टार प्लस के शो अनुपमा के सेट पर सोमवार को भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है.
Anupama Set Fire Breakout: मुंबई की फिल्म सिटी से सोमवार को टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए एक दुखद खबर सामने आई. स्टार प्लस के लोकप्रिय शो अनुपमा के सेट पर अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना ने न सिर्फ प्रोडक्शन टीम को हिलाकर रख दिया बल्कि शो के फैंस भी इस खबर से बेहद दुखी हो गए हैं. फिलहाल शूटिंग बंद कर दी गई है और नए सेट की तैयारियों पर काम शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में प्रोडक्शन टीम दर्शकों को इस घटना और शूटिंग की स्थिति पर और जानकारी देगी.
कैसे लगी आग?
बताया जा रहा है कि अनुपमा की शूटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले ही सेट पर आग लग गई. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. गोरेगांव फिल्म सिटी स्थित इस सेट पर चारों ओर धुआं फैल गया और देखते ही देखते पूरा सेट जलकर खाक हो गया.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, आग की तीव्रता इतनी थी कि पूरा सेट पूरी तरह बर्बाद हो गया. सेट की संरचना और शूटिंग के लिए जरूरी साजो-सामान को भारी नुकसान पहुंचा है.
किसी को नुकसान नहीं
इस हादसे में सबसे राहत की बात यह रही कि किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ. बता दें, शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और पूरी टीम इस हादसे के बाद सुरक्षित हैं. अब तक किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
फिलहाल बंद है शूटिंग
घटना के बाद अनुपमा की शूटिंग पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. प्रोडक्शन टीम सेट की सुरक्षा जांच और नए सेट के निर्माण की तैयारियों में जुट गई है. शो के नए एपिसोड्स को लेकर जल्द ही दर्शकों को अपडेट दिया जाएगा.
दर्शकों में मायूसी
अनुपमा भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो रहा है और इसके हर मोड़ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. रूपाली गांगुली द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार लोगों के दिलों में खास जगह बना चुका है. इस हादसे से फैंस काफी दुखी और परेशान हैं.
यह भी पढ़ें: Sardarji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ संग दिखेंगी हानिया आमिर, इस फिल्म को लेकर भारत में क्यों मचा बवाल; जानें पूरी खबर