ICC Player Of The Month September 2025: ICC ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ मेल कैटेगरी में यह अवॉर्ड स्टार प्लेयर अभिषेक शर्मा को दिया है और फीमेल कैटेगरी में ये अवार्ड स्मृति मंधाना को मिला है.
ICC Player Of The Month September 2025: ICC ने सितंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का एलान कर दिया है. इस दौरान मेल कैटेगरी में यह अवॉर्ड स्टार प्लेयर अभिषेक शर्मा को दिया गया है और फीमेल कैटेगरी में ये अवार्ड स्मृति मंधाना को मिला है. बता दें कि पिछले महीने एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था और अब उन्हें ICC के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिल गया है. वहीं, फीमेल कैटेगरी क लिए यह पुरस्कार स्मृति मंधाना को दिया गया है.
यह भी पढ़ें: और किस-किस टीम से होने वाली है भारत की WTC में भिड़ंत, जानें इस सीरीज का पूरा शेड्यूल
एशिया कप में बनाया रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में खेले 7 मैचों में 200 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 314 रन बनाए थे. इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला.
अभिषेक इस समय ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाली खिलाड़ी बन चुके हैं.
स्मृति मंधाना को मिला महिला कैटेगरी का
वहीं, फीमेल कैटेगरी में यह अवॉर्ड ICC ने स्मृति मंधाना को दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल कर दिया है. उन्होंने 3 मुकाबलों में से 2 में शतक जड़ा था. पहले मुकाबले में 58 और दूसरे मैच में 117 रन बनाए थे. तीसरे मुकाबले में उन्होंने 125 रन बनाए थे. हालांकि ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती थी. उन्होंने महीने में 4 मुकाबलों में 77 की औसत और 135.68 की स्ट्राइक रेट से 135.68 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल; रिप्लेसमेंट का किया एलान
