IND vs AUS: तीन मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में जीत दर्ज की और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. हालांकि, टीम इंडिया ने संतुष्टपूर्वक स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था लेकिन कंगारु बल्लेबाजों ने इसे हासिल कर लिया.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे खेली जा रही है और दूसरे वनडे मैच में कंगारुओं ने दो विकेट से मैच जीत लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन लगाने में कामयाब रही. वहीं, जवाब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट एडम जंपा ने झटके और भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया. वहीं, मिशेल स्टार्क ने भी दो विकेट चटकाने का काम किया.
17 साल बाद रुक भारत का काफिला
इस हार के बाद भारतीय टीम का चला रहा विजयी रथ एडिलेड ग्राउंड पर रुक गया. इससे पहले भारत ने 2008 के बाद कोई मुकाबला हारा नहीं था. इस मैदान में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच फरवरी 2008 में हारी थी. साथ ही साल 2019 के बाद भारत इस मैदान पर खेलने के लिए उतरा था. हालांकि, इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना एड़ी चोटी का जोर जरूर लगाया, लेकिन अंत में कूपर कोनोली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीताने में अहम भूमिका अदा की. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंदों में 74 रनों का पारी खेली और लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलियाई पारी को ग्लोकॉज देने का काम किया. इसके अलावा मिच ओवन ने 36 और मैट रेनशॉ ने 30 रनों की पारी खेली.
कोहली दूसरे मैच में भी रहे फ्लॉप
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के बाद हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की शानदार साझेदारी के बदौलत भारतीय टीम बोर्ड पर चुनौतीपूर्ण स्कोर लगाने में कामयाब. हालांकि, भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने 10 रनों पर शुभमन गिल को चलता कर दिया और उसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए विराट कोहली भी शून्य पर आउट होकर पवेलियन की तरफ चल दिए. इस सीरीज में विराट कोहली दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि, उनसे काफी रनों की उम्मीद थी. लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें- Shaheen ने संभाली कमान, Rizwan हुए बाहर! पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में नई कैप्टनशिप पॉलिटिक्स पर सवाल
