IND vs AUS Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने जा रही है. इसी बीच हम उन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 10 विकेट हासिल किए हैं.
02 September, 2024
IND vs AUS Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 22 नंवबर से शुरू होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली 5 मैचों की इस सीरीज का क्रिकेट दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले सीरीज काफी चर्चाओं में बनी हुई है, क्योंकि रवि शास्त्री, मैथ्य हैडन और रिकी पोंटिंग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फैंस में एक जोश भरने का काम कर रहे हैं. साथ ही नए-नए खुलासे भी कर रहे हैं. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि IND vs AUS टेस्ट सीरीजे के दौरान इन तीन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार 10 विकेट लेकर क्रिकेट फैंस को चौंकाया है.
अनिल कुंबले
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 बार 10 से ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने यह कारनामा साल 2004 में करके दिखाया था. इस दौरान उन्होंने जनवरी में खेले गए मैच में 10 विकेट और अक्टूबर 2004 के दौरान 13 विकेट चटकाए थे.

नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे चर्चित स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) का नाम वर्तमान में सबसे दिग्गज स्पिनरों की लिस्ट में शामिल हो गया है. वहीं, साल 2011 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल हैं नाथन लियोन ने 2 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने पहली बार साल 2014 में एडिलेड ग्राउंड पर 12 विकेट लिए थे और दूसरी बार साल 2023 में भारत के इंदौर में 2.84 इकोनॉमी से 11 विकेट चटकाए थे.

हरभजन सिंह
इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन का नाम भी शामिल है. इन्होंने सर्वाधिक तीन बार 10 विकेट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लिए हैं. साल 2001 में खेले गए दो मुकाबलों में उन्होंने लगातार दो बार 13 और 15 विकेट हासिल किए. वहीं, तीसरी बार साल 2004 में हरभजन सिंह ने बेंगलुरु के मैदान पर 11 विकेट हासिल किए थे.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
