IND Vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 20 जून से हो चुकी है जिसमें टीम इंडिया अपना दम दिखाते नहीं थक रही है. कल यानी 21 जून के भी दिन उसने शानदार प्रदर्शन किया है.
IND Vs ENG : टीम इंडिया इस समय अपने इंग्लैंड के दौरे पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 20 जून से हो चुकी है. इस कड़ी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम की बल्लेबाजों ने बेहतरीन शतक जड़े हैं. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेलते हुए शतक लगाए. इसके बदौलत भारत ने 471 रनों का स्कोर कायम किया है. वहीं, इस दौरान इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के 3 विकेट जो गिरा वो जसप्रीत बुमराह ने ही हासिल किया. इस दौरान इंग्लैंड की हालत पस्त दिखी.
बुमराह ने चटकाएं 3 विकेट
इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने कुल 3 विकेट लिए हैं. इसमें सबसे अच्छा विकेट रूट का लिया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. रूट ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती उनकी गेंद पर स्ट्रोक खेल दिया जिस पर करुण नायर ने अच्छा कैच पकड़ा. इसी के साथ वह बुमराह की गेंद पर टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार आउट हुए हैं.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का आज से आगाज, साई सुदर्शन के डेब्यू पर सबकी नजर; 8 साल बाद करुण नायर की वापसी
11 बार आउट हो चुके हैं
यहां आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में रूट को आउट करने के लिए दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. अपने इस विकेट के बाद से उन्होंने जोश हेजलवुड की बराबरी की है. दोनों गेंदबाजों ने रूट को 10-10 बार आउट किया है. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं जिन्होंने बल्लेबाज को 11 बार पवेलियन भेजा है.
रूट को नहीं अच्छे लगे बुमराह
गौरतलब है कि रूट का टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बहुत ही खराब रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने बुमराह के खिलाफ टेस्ट की 25 पारियों में 570 गेंदें खेलते हुए कुल 290 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 29 का रहा है. बुमराह के खिलाफ वह रन बनाने में हमेशा चूक जाते हैं.
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG : पहले ही दिन गिल-जायसवाल का कमाल, इंग्लैंड की धरती पर भरी हुंकार; खेली शतकीय पारी