IND vs ENG 1st Test : इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून ने होने वाली है. इसके पहले BCCI ने पहले मुकाबले के लिए कुछ बदलाव की जानकारी दी है.
IND vs ENG 1st Test : इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. लेकिन इसके पहले BCCI ने मुकाबले के लिए कुछ बदलाव की जानकारी दी है. बता दें कि उन्होंने पहले टेस्ट के लिए अपने स्क्वाड में बदलाव किया है. बोर्ड ने इसको लेकर एक आधिकारिक स्टेटमेंट भी जारी किया. इसके साथ ही तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहले टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है.
BCCI ने जारी किया स्टेटमेंट
इस कड़ी में BCCI ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. राणा भारत के ए टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने पहले से ही टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है और टीम के साथ जुड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें: ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान
पहले से ही इंग्लैंड में थे राणा
यहां आपको बता दें कि 23 साल के हर्षित राणा पहले से ही इंग्लैंड में मौजूद थे. वो इंडिया ए में शामिल थे. उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी मैच खेला था. वह टीम के साथ मंगलवार को लीडस् पहुंचे. सभी प्लेयर्स लंदन से लीडस् ट्रेन से पहुंचे थे. हर्षित पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (BGT) टेस्ट में डेब्यू किया था. इस दौरान 3 पारियों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज है.
पहले टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : AB De Villiers ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस बात पर हुए थे नाराज