Home Sports इंग्लैंड की गेंदबाजी पर दो दिग्गज! माइकल वॉन ने स्टोक्स की लताड़ा; जानें टिम सऊदी ने क्या कहा

इंग्लैंड की गेंदबाजी पर दो दिग्गज! माइकल वॉन ने स्टोक्स की लताड़ा; जानें टिम सऊदी ने क्या कहा

by Sachin Kumar
0 comment
IND vs ENG First Test Match Michael Vaughan vs Tim Southee

IND vs ENG First Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज हो चुका है और इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसी बीच इस फैसले की पूर्व कप्तान आलोचना कर रहे हैं.

IND vs ENG First Test Match : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस फैसले की अब आलोचना हो रही है. इसी बीच इंग्लैंड से जुड़े दो दिग्गज ही आपस में भिड़ गए हैं. इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) और मौजूदा समय में इंग्लैंड को बॉलिंग एडवाइजर टिम साउदी (Tim Southee) आमने-सामने आ गए हैं. वॉन ने इंग्लैंड का पहले गेंदबाजी करने वाले फैसले की आलोचना की है तो वहीं, टीम सऊदी ने बचाव किया है. बता दें कि भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 359 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. साथ ही पिच अभी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (127) ऋषभ पंत (65) बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.

साई सुदर्शन नहीं खोल पाए अपना खाता

वहीं, इससे पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 101 रन की पारी खेली और केएल राहुल (KL Rahul) ने 42 रन बनाए. इसके अलावा साई सुदर्शन अपना खाता भी नहीं खोल सके. अभी तक मैच के हिसाब से टीम इंडिया एक मजबूती स्थिति में है और अब देखना होगा कि इंग्लैंड अपनी गेंदबाजी से क्या चमत्कार करके दिखाती है. भारतीय टीम की इस मजबूती को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सूखे विकेट पर पहले गेंदबाजी करने से हैरान हैं और उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि इंग्लैंड का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है, गेंदबाजी नहीं. वॉन ने कहा कि मैं मैच के मामले में थोड़ा परंपरावादी हूं. लीड्स मैदान में जब धूप खिली हो और मौसम थोड़ा शुष्क हो तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहिए. साथ ही मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मजबूत पक्ष बल्लेबाजी ही है.

गेंदबाजी के फैसले से पूर्व कप्तान नाराज

साल 2022 में बेन स्टोक्स के कप्तान बनने और ब्रेडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड ने ज्यादा टेस्ट मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. स्टोक्स का फैसला हाल ही में कई टेस्ट मैच में खेलने के बाद इस बात का फैसला हो सकता है, जहां पर बीते कई मैचों में जीत दर्ज की है. फिलहाल इस फैसला का पूर्व कप्तान वॉन ने समर्थन नहीं किया है और उन्होंने कहा कि आपको तत्काल स्थिति को देखते हुए फैसला लेना चाहिए न कि उनके आधार पर जब आपने इमरजेंसी में फैसला लिया हो और आपको कामयाबी मिल गई हो. वॉन ने इस बात का भी जिक्र किया कि अतीत के फैसलों का वर्तमान की स्थिति पर इतना असर नहीं डालती है. यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है और यहां पर रन रोकना भी इतना आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड पर उल्टा पड़ा उसका दांव! इंडिया को क्यों दिया पहले बैटिंग का न्योता? सामने आई वजह

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00