Best Investment Plan : लोग अपने पैसों को बचाने के लिए FD और SIP जैसे तरीकों का सहारा लेते हैं. इसके अलवा भी कई तरीकें हैं जिसमें पैसा तो डबल होता है पर रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है.
Best Investment Plan : पैसे कमाना बहुत बड़ी कला नहीं है उसे किस तरह से बचाए वो सबसे बड़ी कला होती है. अपने पैसों को बचाने के लिए FD और SIP जैसे तरीकों की हेल्प लेते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसके अलावा भी कई ऐसे तरीकें हैं जिसकी मदद से आप पैसे को बचा सकते हैं. लेकिन अगर आपको ये कंफ्यूजन हो रहा है कि आपका पैसे को किस तरह से अच्छे निवेश में लगाए तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.
क्या है SWP निवेश?
यहां पर आपको बता दें कि जिस निवेश के बार में हम बताने जा रहे हैं उसका नाम सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) है. यह एक ऐसी स्कीम होती है जिसमें अगर आप एक साथ पैसा लगाते हैं तो आपके पास पैसे की कमी नहीं होगी. इतना ही नहीं आप इसमें से हर महीने पैसा निकाल भी सकते हैं और निवेश किया गया पैसा भी कम नहीं होगा. उसपर रिटर्न मिलने से यह बढ़ता जाएगा.
यह भी पढ़ें: इजरायल और ईरान के बढ़ते संघर्ष के बीच सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानें नया प्राइज
क्या है SWP का फायदा?
आइए जानते हैं क्यों SWP प्लॉन को लोग इतना पसंद करते हैं. मान लीजिए कि आपके पास पैसा है और आप उसे SIP या FD में निवेश करते हैं तो आपको इसमें रेगुलर इनकम नहीं मिलती है. इसका मतलब है कि जब तक के लिए आपने निवेश किया होगा उसके पूरा हो जाने के बाद से ही आपको पैसे जोड़कर मिलेंगे. लेकिन SWP के साथ ऐसा नहीं है. SWP में आप एक साथ पैसे जमा करते हैं और जरूरत पड़ने पर रेगुलर इनकम निकाल सकते हैं. वहीं, अगर आप इसमें लंबे समय तक निवेश करते हैं तो आपको निवेश का लाभ भी मिलता है.
SIP से इस तरह अलग है SWP
मान लीजिए कि आप हर महीने 10 हजार रुपये की SIP करते हैं तो आपको औसतन 12 प्रतिशत का ब्याज मिलता है तो 12 साल के बाद आपको 30,80,956 रुपये का फायदा होगा. वहीं, इसके तहत 14 लाख 40 हजार रुपये का निवेश किया जाएगा और रिटर्न 16,40,956 बनेगा. अगर अब SWP और SIP को साथ में देखें तो 14 लाख 40 हजार रुपये के निवेश में आप 1 करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं और 25 सालों तक 20 हजार मंथली रेगुलर इनकम भी मिलती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान के बढ़ते तनाव के बीच शेयर बाजार में आई गिरावट, निवेशकों का उठ रहा है भरोसा