IND vs ENG: टीम इंडिया पिछली बार जब इस मैदान पर खेलने के लिए उतरी थी तो उस वक्त ऋषभ पंत शतक जमाने में कामयाब हुए थे. साल 2022 में खेले गए मुकाबले में पंत ने पहली पारी में 146 रन बनाए थे.
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अब दूसरा मैच दो जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. इसको लेकर टीम इंडिया ने ग्राउंड पर अपना पसीना बहाना शुरू कर दिया है और लीड्स में हार के बाद भारत को वापसी करने की कुछ उम्मीद नजर आ रही है. इसी बीच आपको बताते चलें कि बर्मिंघम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है, लेकिन युवा खिलाड़ियों में जुनून को देखते हुए कुछ नहीं सकते हैं. इस ग्राउंड में अभी तक आठ मैच खेले गए हैं जिसमें सात गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ रहा है. अगर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम जीत जाती है तो यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. इसी बीच ऋषभ पंत के रिकॉर्ड पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- 2nd Test से पहले बर्मिंघम में टीम इंडिया का धमाल, बुमराह-सिराज ने काटा केक, जश्न का वीडियो वायरल
द्रविड़ से बराबरी करने के लिए करना पड़ेगा ये काम
टीम इंडिया पिछली बार जब इस मैदान पर खेलने के लिए उतरी थी तो उस वक्त ऋषभ पंत शतक जमाने में कामयाब हुए थे. साल 2022 में खेले गए मुकाबले में पंत ने पहली पारी में 146 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 57 रन मारे थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा तो उनसे उम्मीद की जा रही है कि अगर वह इस मैच में शतक लगा देंगे तो विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को अलग-अलग मामलों में पीछे छोड़ देंगे. इसके बाद उनसे सिर्फ राहुल द्रविड़ ही आगे रह जाएंगे. मामला यह है कि पंत ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच शतक जड़े हैं और इनमें से चार इंग्लैंड की धरती पर और एक भारतीय सरजमीं पर है. इंग्लैंड के खिलाफ अगर पंत एक और शतक लगा देंगे तो वह राहुल द्रविड़ के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को फतह करना है ‘एजबेस्टन का किला’ तो माननी ही होगी अजहरुद्दीन की सलाह
अजरुद्दीन की कर लेंगे बराबरी
वहीं, सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की धरती पर चार शतक लगाए हैं और पंत एक और शतकीय पारी खेलते हैं तो वह महान बल्लेबाज को पीछे छोड़ देंगे. साथ ही अगर दोनों में पारियों में शतक जड़ देते हैं तो राहुल द्रविड़ की बराबरी कर लेंगे. द्रविड़ अभी इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह शतक जड़े हैं. पंत ने अभी तक घर और बाहर मिलाकर 5 शतक लगाए हैं. यही वजह है कि कोहली, पुजारा और वेंगसरकर के साथ पर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. अभी तक पंत ने पांच शतक लगाए हैं और अगर वह एक और शतकीय पारी खेल लेते हैं तो छह शतक हो जाएंगे, जहां पर वह अजरुद्दीन की बराबरी कर लेंगे. अभी तक इस लिस्ट में सचिन और राहुल टॉप बने हुए हैं क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड और भारतीय सरजमीं पर 7-7 शतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें- ‘अगर इंग्लैंड में हार गए…’ पूर्व मुख्य कोच ने किया शुभमन गिल का बचाव, टीम मैनेजमेंट से की खास मांग!