Home खेल ‘IPL के लिए ऐसे शॉट…’ ऋषभ पंत को पूर्व विकेटकीपर ने दी खास सलाह; गावस्कर भी कह चुके हैं स्टुपिड

‘IPL के लिए ऐसे शॉट…’ ऋषभ पंत को पूर्व विकेटकीपर ने दी खास सलाह; गावस्कर भी कह चुके हैं स्टुपिड

by Sachin Kumar
0 comment
IND vs ENG Test Series Rishabh Pant Farokh Engineer

IND vs ENG Test Series : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम के कीपर कई बार अपना विकेट भी गंवा चुके हैं और पिछले मुकाबले में उनका विकेट इतना महत्वपूर्ण था कि अगर वह पिच पर टिके रहते थे तो शायद टीम इंडिया इस मुकाबले को नहीं गंवाती.

IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा. अभी तक की स्थिति पर बात करें तो भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है और ऐसे में अगला मुकाबला जीतने के लिए पूरी कोशिश लगानी है. इसी बीच हम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिनका अभी तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. तीसरे टेस्ट मैच में वह चोटिल हो गए थे हालांकि उनकी चोट ठीक हो गई है और वह चौथे मुकाबले में भी स्टेडियम में नजर आएंगे. इसी बीच पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने पंत को टेस्ट क्रिकेट में रिस्की शॉट नहीं खेलने की सलाह दी है.

लंबा शॉट मारने के चक्कर में गंवाया विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम के कीपर कई बार अपना विकेट भी गंवा चुके हैं और पिछले मुकाबले में उनका विकेट इतना महत्वपूर्ण था कि अगर वह पिच पर टिके रहते थे तो शायद टीम इंडिया इस मुकाबले को नहीं गंवाती. ऐसा ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी किया था, तब कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर ने उन्हें स्टुपिड-स्टुपिड कहा था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ भी वह शोएब बशीर गेंद पर लंबा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए. हालांकि, उनका पूरा सीजन देखें तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. पंत इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक छह पारियों में 70.83 की औसत से 425 रन बना चुके हैं.

टेस्ट क्रिकेट में धैर्य की जरूरत

एक इंटरव्यू में फारूख इंजीनियर से पूछा गया कि क्या ऋषभ पंत को टेस्ट मैच खेलते हुए रिस्की शॉट से बचना चाहिए तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल, ऐसे शॉट को उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बचाकर रखने चाहिए. टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा अनुशासन और धैर्य की मांग करता है. साथ ही चौथे या पांचवें नंबर पर खेलने वाले बल्लेबाज से उम्मीद की जाती है कि वह सही क्रिकेट खेलें और बड़े स्कोर करने की पूरी कोशिश करें. खासकर जब लंच शुरू होने और खत्म होने के बीच में बहुत धैर्य के साथ बल्लेबाजी करें. हालांकि, पंत एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं. स्टेडियम के अंदर पंत अपने शॉट खुद बनाता है और शुक्र है कि अब हेलमेट इन शॉट की अनुमति देता है नहीं तो यह बहुत खतरनाक हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में ऐसे शॉट खेलते तो दांत टूट जाते.

यह भी पढ़ें- Shubman Gill का फिर हुआ वीडियो वायरल, दूसरी लड़की से बात करने के बाद आया सारा तेंदुलकर का रिएक्शन!

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?