Home Top News 2036 ओलंपिक गेम्स में भारत किस पायदान पर होगा? शाह ने अभी से ही की बड़ी भविष्यवाणी

2036 ओलंपिक गेम्स में भारत किस पायदान पर होगा? शाह ने अभी से ही की बड़ी भविष्यवाणी

by Vikas Kumar
0 comment
Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल-2025 के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार 3,000 एथलीटों की मदद कर रही है.

Amit Shah on 2036 Olympics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार लगभग 3,000 एथलीटों को 50,000 रुपये प्रति माह की सहायता प्रदान करके 2036 ओलंपिक की तैयारी कर रही है और इसके लिए एक विस्तृत और व्यवस्थित योजना बना रही है. 21वें विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल-2025 में भाग लेने वाले भारतीय दल को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि हार-जीत जीवन का चक्र है और जीत का लक्ष्य निर्धारित करना, जीत की योजना बनाना हर किसी का “स्वभाव” होना चाहिए और जीतना आदत होनी चाहिए.

PM मोदी की तारीफ में क्या कहा?

अमित शाह ने कहा, “जो लोग जीतने की आदत डाल लेते हैं, वे हमेशा असाधारण प्रदर्शन करते हैं. मोदी सरकार खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. हर खेल में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों का चयन और प्रशिक्षण वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में खेलों को बहुत महत्व दिया गया है. बजट में पांच गुना वृद्धि की गई है. सरकार लगभग 3,000 एथलीटों को प्रति माह 50,000 रुपये की सहायता प्रदान करके 2036 ओलंपिक की तैयारी भी कर रही है और इसके लिए एक विस्तृत व्यवस्थित योजना बना रही है. प्रत्येक पुलिस अधिकारी की दिनचर्या ऐसी होनी चाहिए कि दिन की शुरुआत सुबह अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ परेड से हो और शाम खेलकूद के साथ समाप्त हो. अगर सभी पुलिसकर्मी नियमित खेलों की आदत डाल लें, तो इससे न केवल तनाव कम होगा, बल्कि काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.”

पुलिस को दिया टारगेट

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड’ के सभी पुलिस बलों को कम से कम तीन पदक जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए. अगर हम यह लक्ष्य हासिल कर लेते हैं, तो इस साल आपने जो रिकॉर्ड बनाया है, उसे आप 2029 में गुजरात में होने वाले विश्व पुलिस और अग्निशमन खेलों में तोड़ देंगे. विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2025 में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों की सफलता का जश्न मनाया जाना चाहिए और देश के लोगों को भी इसकी सटीक जानकारी मिलनी चाहिए. जिस प्रकार अर्जुन केवल अपना लक्ष्य – चिड़िया की आंख – देख पाता है, उसी प्रकार सभी पुलिस अधिकारियों और खेलों से जुड़े एथलीटों को विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल 2029 को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. ये खेल 2029 में अहमदाबाद, गांधीनगर और केवड़िया में आयोजित किए जाएंगे. जैसे-जैसे भारत वैश्विक खेल मंच पर आगे बढ़ रहा है, देश के एथलीटों को ऐसा प्रदर्शन करना चाहिए जिससे भारत में खेलों की अपार संभावनाओं के बारे में दुनिया भर में चर्चा हो. पूरा विश्वास है कि भारत 2036 के ओलंपिक में पदक जीतने वाले शीर्ष पांच देशों में शामिल होगा.”

ये भी पढ़ें- INDIA ब्लॉक को AAP ने कहा ‘गुडबाय’, कांग्रेस की वजह से छोड़ी रेस, संजय सिंह ने गिनाईं कई वजहें

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00