Asian Legends League: बीवीसीआई ने पहली एशियन लेजेंड्स लीग की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह लीग 28 जनवरी से 4 फरवरी तक थाईलैंड के चियांग माई में आयोजित की जाएगी.
12 December, 2025
Asian Legends League: बोर्ड ऑफ वेटरन क्रिकेट इन इंडिया (बीवीसीआई) ने पहली एशियन लेजेंड्स लीग की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह लीग 28 जनवरी से 4 फरवरी तक थाईलैंड के चियांग माई में आयोजित की जाएगी. इसमें छह देशों की टीमें हिस्सा लेंगीा, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई और हांगकांग शामिल हैं. इस लीग की सबसे खास बात यह है कि इसमें सभी 40 साल की उम्र से ज्यादा के क्रिकेटर ही हिस्सा लेंगे.
पाकिस्तानी टीम के कप्तान होंगे शोएब मलिक
घोषणा करते हुए बीवीसीआई के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा, “पहली बार भारतीय वेटरन्स टीम एशिया-स्तर की लीग में खेलेंगी. यह हमारे लिए एक मील का पत्थर है, एक सपना जिसे हम वर्षों से पूरा करने की कोशिश कर रहे थे.” त्यागी ने बताया कि कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने कहा “पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक कप्तान होंगे और अब्दुल रज्जाक भी टीम का हिस्सा होंगें. हर टीम में तीन से चार इंटरनेशनल खिलाड़ी और शीर्ष घरेलू क्रिकेटर होंगे.”
जल्द घोषित होगी भारतीय टीम
त्यागी ने कहा, भारत की टीम जल्द घोषित की जाएगी. इसमें पूर्व भारतीय और घरेलू खिलाड़ी जैसे प्रवीण कुमार, जतिन सक्सेना, शादाब जकाती और मनोज प्रभाकर के शामिल होने की उम्मीद है. चयन हाल ही में समाप्त हुए इंटर-ज़ोन वेटरन्स टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. त्यागी ने कहा कि “एशियन लेजेंड्स लीग की शुरुआत वेटरन्स क्रिकेट के वर्षों पुराने ढांचे पर आधारित है. भारत में वेटरन क्रिकेट पिछले 26 साल से चल रहा है. BVCI की स्थापना 1998 में स्वर्गीय चेतन चौहान ने की थी ताकि रिटायर्ड खिलाड़ी खेल से जुड़े रहें. जिन्होंने अपना जीवन क्रिकेट को दिया, उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी मंच मिलना चाहिए.”
सभी देशों ने किया स्वागत
त्यागी ने एशिया स्तर तक विस्तार को उन्होंने स्वाभाविक प्रगति बताया. उन्होंने कहा “भारत की तरह पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में भी संगठित वेटरन सर्किट है. सभी ने इस लीग के विचार का स्वागत किया है. थाईलैंड को लोकेशन चुनने के पीछे की वजह बताते हुए त्यागी ने कहा “थाईलैंड एक केंद्रीय और न्यूट्रल जगह है, जहां सभी टीमें आसानी से पहुंच सकती हैं. स्थानीय आयोजक ग्राउंड और रहने की व्यवस्था में हमारी मदद कर रहे हैं, जो जरूरी है क्योंकि हमारा बोर्ड वित्तीय रूप से बहुत मजबूत नहीं है.”
यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण
यह लीग YouTube और FanCode पर लाइव प्रसारित की जाएगी. त्यागी ने भरोसा जताया कि यह लीग हर साल आयोजित की जाएगी. उन्होंने कह “यह सिर्फ शुरुआत है. एशियन लेजेंड्स लीग हर साल होगी और आगे चलकर हम वेटरन्स वर्ल्ड कप आयोजित करने की दिशा में भी काम करेंगे. भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पूछे गए सवाल पर लीग के CEO तरुणेश परिहार ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाज़ी होगी. उन्होंने कहा “यह खेल है, यह लोगों को जोड़ता है. अगर इस लीग के जरिए हम एक सकारात्मक संदेश दे सकें, तो यह अपने आप में बड़ी बात होगी.”
यह भी पढ़ें- ‘मेरा माइंडसेट सिर्फ एक था, मजबूत होकर लौटना…’ SA के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद बोले हार्दिक पांड्या
