Home Latest News & Updates पहले टेस्ट के लिए ENG के खिलाफ AUS ने किया टीम का एलान! स्टीव स्मिथ को मिली कमान; देखें प्लेइंग-11

पहले टेस्ट के लिए ENG के खिलाफ AUS ने किया टीम का एलान! स्टीव स्मिथ को मिली कमान; देखें प्लेइंग-11

by Sachin Kumar
0 comment

AUS vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है.

AUS vs ENG : पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी में दो नए चेहरों के रूप में जेक वेदराल्ड (Jake Weatherald) और ब्रेंडन डॉगेट (Brendan Doggett) को डेब्यू का मौका दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है कि ताकि नए खिलाड़ी के माध्यम से आक्रामकता को दिखाया जा सके. खासकर ऐसे समय में जब ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड का सामना तेज और उछालभरी पिच पर होगा. बता दें कि डेविड वार्नर (David Warner) के संन्यास के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया एक स्थाई ओपनर की तलाश में है और अब ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेट बोर्ड ने जेक वेदराल्ड पर भरोसा जताया है, जो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.

ख्वाजा को मिलेगा छठा साथी

नए ओपनर की तलाश पूरी होने के बाद स्टीव स्मिथ और टीम ने संदेश देने की कोशिश की है कि एक शानदार ओपनर की तलाश खत्म हो चुकी है. वहीं, ख्वाजा के वेदराल्ड छठे ओपनर पार्टनर होंगे लेकिन अभी यह देखना होगा कि वह टीम में कितने दिनों तक स्थिर रह सकेंगे. कैरेबियाई दौरे से बाहर रहे मार्नस लाबुशेन की अपने पसंदीदा नंबर तीन पर वापस लौटने की राह आसान हो गई है. वहीं, कैमरून ग्रीन को फिर से छह नंबर पर भेजा गया है, जिससे वह अपनी ऑलराउंडर की भूमिका को फिर से निभा सकें. इसके अलावा लंबे समय से चोट से जूझने के बाद ग्रीन ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है. इसके साथ ही शंका जताई जा रही है कि सात टेस्ट मैच खेलने वाले ब्यू वेबस्टर को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा.

हेजलवुड की चोट के बाद डॉगेट की एंट्री

फास्ट बॉलर ब्रेंडन डॉगेट का पहले से ही डेब्यू माना जा रहा था, लेकिन जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग की वजह से डॉगेट की एंट्री कंफर्म हो गई है. इसके साथ ही स्टार्क, लियोन और बोलैंड के अलावा डॉगेट भी ऑस्ट्रेलिया की पेस यूनिट को मजबूती देने के लिए मैदान में कदम रखेंगे. 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया एक ही टेस्ट में दो डेब्यू प्लेयर को मौका देगा. इंग्लैंड की तरफ से जेफ्रा आर्चर और मार्क वुड दोनों स्क्वॉड में शामिल हैं, जो पर्थ की पिच पर एक गेम चेंजर के रूप में उभर सकते हैं. इंग्लैंड ने 12 सदस्यों के नाम एलान किया था. ऐसे में गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स में से किसी एक को बाहर बैठाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- ‘स्पिन बनी कमजोरी…’ सुनील गावस्कर ने बताई टीम इंडिया की परेशानी, अश्विन ने कही ये बात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?