IND vs SL : भारत बनाम श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज का एलान शुक्रवार से हो रहा है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए प्लेइंग-11 का सिलेक्शन काफी चुनौती भरा हो सकता है.
02 August, 2024
IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का 2 अगस्त (शुक्रवार) से होने जा रहा है. मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच मैच खत्म होने के बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला 4 और 7 अगस्त को खेला जाएगा. टी-20 विश्व कप खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार मैदान पर उतरेंगे. अब सवाल यह है कि टीम इंडिया और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?
केएल राहुल और ऋषभ में से किसको मिलेगा मौका
टीम इंडिया ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने बाद वनडे सीरीज में जीत अपने नाम करने की होगी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में रोहित शर्मा के पास होगी. अब रोहित शर्मा के ऊपर है कि प्लेइंग इलेवन में किसको मौका देते हैं. लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल कप्तान के लिए विकेट कीपर को चुनने के लिए होगी, जिनमें केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों मुख्य दावेदार हैं, ऐसे में से एक को चुनना काफी चुनौती भरा फैसला होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे/रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद/अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका
चरित असलांका (C) पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज और महेश थीक्षाना.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
