आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी का कांग्रेस से कोई भी संबंध नहीं है और INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था.
Arvind Kejriwal on Congress: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिससे जाहिर तौर पर विपक्षी दलों के राजनीतिक INDIA गठबंधन को धक्का पहुंचा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है और INDIA ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए ही था. केजरीवाल ने कांग्रेस पर गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी 2027 में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी और विजयी होगी, क्योंकि राज्य के लोगों के पास अब भाजपा और कांग्रेस के अलावा एक और विकल्प है.
कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमारा कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं है. अगर कोई गठबंधन था, तो उन्होंने विसावदर में उपचुनाव क्यों लड़ा? वे हमें हराने आए थे. भाजपा ने हमारे वोट काटकर आप को हराने के लिए कांग्रेस को भेजा था. जब कांग्रेस विफल हुई, तो भाजपा ने उन्हें फटकार भी लगाई. इंडिया ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अब हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है.” बता दें कि पिछले महीने जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर हुए उपचुनाव में AAP नेता गोपाल इटालिया ने भाजपा के किरीट पटेल को 17,000 से अधिक मतों से हराया था. कांग्रेस के उम्मीदवार नितिन रणपरिया 5,501 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा, “भाजपा ने अपने 30 साल के शासन में गुजरात को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष के रूप में विफल रही है, क्योंकि इससे भाजपा को सत्ता में बने रहने में मदद मिलती है. चाहे किसान हों, युवा हों या मध्यम वर्ग, समाज का हर वर्ग भाजपा से नाखुश है. बेरोजगारी के बावजूद आधे से अधिक पद खाली पड़े हैं और नौकरियां केवल अनुबंध के आधार पर दी जाती हैं. इसके बावजूद भाजपा चुनाव जीत रही है, क्योंकि लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था. लोग कहते थे कि हम भाजपा को हराना चाहते हैं, लेकिन हम किसे वोट दें? सभी जानते हैं कि कांग्रेस उनकी जेब में है. एक तरह से, कांग्रेस को भाजपा को हर चुनाव जिताने में मदद करने का ठेका दिया गया है. और कांग्रेस अपना काम बहुत अच्छे से करती है.”
विसावदर की जीत पर क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “विसावदर उपचुनाव के बाद, AAP इन दोनों पार्टियों के लिए एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरी है, और लोग उनकी पार्टी पर अपनी उम्मीदें लगा रहे हैं. भाजपा को “गद्दी से उतारने” के लिए, AAP कार्यकर्ता गुजरात में जोरदार प्रचार करेंगे और 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले लोगों को समझाने के लिए अगले ढाई साल तक घर-घर जाएंगे. आज से, हम ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत लोग हमारे नंबर पर मिस्ड कॉल देकर आप से जुड़ सकते हैं. हमारे कार्यकर्ता भी हर घर का दौरा करेंगे. AAP युवाओं की पार्टी है. मैं युवाओं से अपील करता हूं, जो भ्रष्टाचार मुक्त गुजरात चाहते हैं, वे बड़ी संख्या में हमारे साथ जुड़ें.”
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में AAP की एंट्री, केजरीवाल ने किया एलान, 243 सीटों पर भरेंगे दम