IPL History : आईपीएल में कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं और टूटे भी हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर भारतीय खिलाड़ियों समेत दुनिया भर के प्लेयर हिस्सा लेते हैं.
17 April, 2024
IPL History : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी लगी टूर्नामेंट है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही गई है. बीसीसीआई ने भी इसका शानदार प्रबंधन किया है. आईपीएल में कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं और टूटे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां पर भारतीय खिलाड़ियों समेत दुनिया भर के प्लेयर हिस्सा लेते हैं, जिसके कारण यह टूर्नामेंट काफी अहम हो जाता है. इस लीग की ये भी खासियत है कि युवाओं खिलाड़ियों को अनुभवी प्लेयरों के साथ खेलने का मौका मिलता है. लेकिन हम इस लेख में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने आईपीएल की करियर की लास्ट गेंद पर विकेट चटकाईं है.
लसिथ मलिंगा ने आखिरी गेंद पर विकेट
श्रीलंकाई टीम पूर्व फास्ट गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में आज भी टॉप 10 पर विराजमान है. उन्होंने आईपीएल करियर में एक फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला है. मलिंगा ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में फाइनल खेला था. उस मैच में उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट चटकाकर मुंबई की तीसरी बार खिताब जितवाया था. वहीं 2020 में अपने पर्सनल कारणों की वजह से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था और साल 2021 में उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया था.
विकेट कीपर ने किया सबको हैरान
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और विकेट कीपर एडम गिलक्रिस्ट को कीपिंग के अलावा अन्य किसी एक्टिविट में नहीं देखा. इसके अलावा गिलक्रिस्ट ने अपने आखिरी मुकाबले से पहले तक आईपीएल में एक भी गेंद डालते हुए नहीं देखा गया था. हालांकि साल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबले खेलते हुए गिलक्रिस्ट गेंदबाजी की थी. एमआई को आखिरी 6 गेंदों में 51 रनों की जरुरत थी और एक ही विकेट बचा था. इसके बात कप्तान गिलक्रिस्ट ने गेंदबाजी करने का फैसला खुद किया और प्रवीण कुमार को विकेट कीपर बनाया गया. इस दौरान एडम ने आखिरी गेंद पर हरभजन का विकेट ले लिया.
अनिल कुंबले ने भी लिया विकेट
भारतीय टीम को पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने भी अपनी आखिरी गेंद पर विकेट चटकाया था. उन्होंने ये कारनामा साल 2010 में आईपीएल सीजन में करके दिखाया था. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स टीम के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. कुंबले ने आखिरी गेंद पर प्रज्ञान ओझा को आउट कर आईपीएल करियर को समापन दिया था.
यह भी पढ़ें- खेल समाचार, Latest Sports News In Hindi, स्पोर्ट्स की ताज़ा ख़बरें
