Home खेल IPL 2024 : मुंबई इंडियंस को लगा झटका, धाकड़ बल्लेबाज बाहर होने से युवा विकेटकीपर को मिला मौका

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस को लगा झटका, धाकड़ बल्लेबाज बाहर होने से युवा विकेटकीपर को मिला मौका

by Live Times
0 comment
Harvik Desai Vishnu Vinod

Indian Premier League 2024 : विष्णु विनोद के बाहर होने के बाद आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, विकेटकीपर और बल्लेबाज विष्णु विनोद अपनी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.

11 April, 2024

Indian Premier League 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु का मुकाबला मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में होना है. इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई को बड़ा झटका लगा है. टीम के विकेटकीपर विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. अब विष्णु की जगह युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर हार्विक देसाई (Harvik Desai) को जगह मिली है.

युवा खिलाड़ी हार्विक देसाई को टीम में मिली जगह

विष्णु विनोद के बाहर होने के बाद आईपीएल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि विकेटकीपर और बल्लेबाज विष्णु विनोद अपनी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. अब मुंबई इंडियंस ने रिप्लेस खिलाड़ी के रूप में 24 वर्षीय खिलाड़ी हार्विक देसाई के नाम तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है और साथ ही वर्ष 2018 में विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे.

विष्णु विनोद ने खेले आईपीएल में 6 मुकाबले

आपको बताते चले कि विष्णु विनोद अभी तक आईपीएल करयिर में 6 मुकाबले खेले हैं. वर्ष 2017 में वह रॉयल चैलेंजर्स का हिस्सा थे. पिछले साल भी तीन मुकाबले मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे. लेकिन चोट लगने के कारण बाकी के बचे मैचों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. वहीं हार्विक देसाई अभी तक आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. देसाई ने अभी तक 27 टी-20 मुकाबलों में 30 की औसत से 691 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी जड़ा है.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?