लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर दिग्वेश राठी लगातार IPL मैचों में अपना आपा खो रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में भी वो अभिषेक शर्मा से भिड़ गए.
Digvesh Rathi Suspended: इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर दिग्वेश राठी अपने युवा जोश को संभाल ही नहीं पा रहे हैं. यही कारण है कि उन्हें बार-बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. सोमवार, 19 मई 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खाते में हार आई और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

अभिषेक शर्मा से भिड़े दिग्वेश
एलएसजी के प्लेयर दिग्वेश राठी इस मैच में हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा से ग्राउंड पर ही भिड़ गए. दिग्वेश राठी को आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. दोषी पाए जाने के बाद दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा साथ ही उनपर एक मैच का बैन भी लगा है. 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में अब दिग्वेश राठी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.

नहीं बख्शे गए अभिषेक शर्मा
बीसीसीई ने सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी बीच मैदान पर भिड़ने के लिए नहीं बख्शा. अभिषेक शर्मा पर भी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही अभिषेक शर्मा को एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है.
कैसे हुआ विवाद?
मैच की दूसरी इनिंग में ये घटना घटी. दरअसल, इनिंग के 8वें ओवर में दिग्वेश राठी ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई. जब अभिषेक शर्मा पवेलियन की ओर जाने लगे तो दिग्वेश राठी ने उन्हें नोटबुक में एंट्री वाला इशारा कर दिया जिसके बाद दोनों प्लेयर्स एक-दूसरे को कुछ कहते हुए दिखे. मामले के बढ़ने के बाद ही अंपायर और साथी खिलाड़ियों को भी बीचबचाव करने के लिए उतरना पड़ा. बता दें कि इससे पहले भी दिग्वेश राठी कई बार अपोजिशन टीम के प्लेयर्स को इशारा करने का अंजाम भुगत चुके हैं.
अभिषेक शर्मा का आया तूफान
लखनऊ के लिए ये मुकाबला ‘डू और डाई’ वाला था जिसमें उसके खाते में हार आई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के 65 और एडम मार्क्रम के 61 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 205 रन लगा दिए. स्कोरबोर्ड पर टारगेट तो बड़ा ही नजर आ रहा था लेकिन पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद ने LSG का खेल बिगाड़ दिया. टारगेट का पीछे करने उतरी हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम के नाम सीजन की एक और जीत कर दी.
ये भी पढ़ें- Abhishek Fight with Digvesh : मैदान पर भिड़े ये दो खिलाड़ी, बढ़ा विवाद; IPL से बाहर हुई लखनऊ
