Famous Hindu Temple in World: ये मंदिर सिर्फ श्रद्धा के केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और वास्तुकला के जिंदा उदाहरण भी हैं.
Famous Hindu Temple in World: ये मंदिर न सिर्फ आपकी आस्था को मजबूती देते हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि भारत की संस्कृति और धर्म की जड़ें कितनी दूर तक फैली हुई हैं. यदि आप दुनिया घुमने का सपना रखते हैं, तो इन मंदिरों की यात्रा जरूर शामिल करें, यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों अनुभवों को समृद्ध बना देंगे.
पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल

नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है. बागमती नदी के किनारे बना यह मंदिर नेपाल और भारत दोनों के श्रद्धालुओं के लिए बहुत पवित्र माना जाता है. यहां शिवरात्रि के दिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
अंकोरवाट मंदिर, कंबोडिया

अंकोरवाट दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर परिसर है, जो कंबोडिया के सिएम रीप में स्थित है. यह मंदिर मूल रूप से भगवान विष्णु को समर्पित था. 12वीं शताब्दी में बना यह मंदिर भारतीय कला और खमेर वास्तुकला का अद्भुत संगम है.
तन्हा लोट मंदिर, बाली
समुद्र की लहरों के बीच चट्टान पर बना तन्हा लोट मंदिर बाली का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. ये मंदिर समुद्र देवता वरुण को समर्पित है और यहां का सूर्यास्त दृश्य बहुत मनमोहक होता है. यह मंदिर यह दर्शाता है कि इंडोनेशिया में भी हिंदू संस्कृति कितनी गहराई से रची-बसी है.
बीएपीएस हिंदू मंदिर, दुबई

दुबई में हाल ही में बना बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर आधुनिक स्थापत्य कला और भारतीय परंपराओं का एक अद्भुत मेल है. यह मंदिर ना केवल भारतीय प्रवासियों के लिए आस्था का केंद्र बना है, बल्कि दुबई में भारतीय संस्कृति का प्रतीक भी बन गया है.
श्री विष्णु मंदिर, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है और वहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है. मंदिर की शांत वातावरण और भारतीय परंपराओं से जुड़ी गतिविधियां श्रद्धालुओं को भारत की याद दिला देती हैं.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: फिर सजा राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा की हुई शुरुआत; 5 जून को योगी भी होंगे शामिल