IPL 2025 : चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 187 रन बनाए. इसके बाद से राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए और जीत हासिल की.
IPL 2025 : चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में राजस्थान ने बेहतरीन जीत हासिल की है. वैभव सूर्यवंशी और संजू सैमसन की 90+ रनों की साझेदारी के दम पर ये जीत उनके हाथ लगी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए. इसके बाद से राजस्थान ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए और जीत हासिल की. इसके बाद से संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया तो वहीं, चेन्नई अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 मई को खेलेगी.
कहां खेला गया था मुकाबला?
आपको बता दें कि यह मुकाबला मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेजारी करने उतरी धोनी की टीम चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन की पारी खेली. वहीं, राजस्थान की टीम ने इसके जवाब में 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर188 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में अपनी चौथी हासिल की.
यह भी पढ़ें: IPL Restart 2025 : आज से फिर शुरू होगा IPL, फैन्स हुए खुश; बारिश बिगाड़ सकती है खेल
चेन्नई की पारी
चेन्नई ने अपने पारी की शुरुआत ही झटके के साथ की. डेवोन कॉनवे को युद्धवीर सिंह ने शिकार बनाया और वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने उर्विल को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया जिन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला थी. चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 43, डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और शिवम दुहे ने 39 रनों की बड़ी पारियां खेलीं. वहीं, कप्तान धोनी 17 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए और पवेलियन लौट गए. कुल रनों की बात करें तो चेन्नई ने 20 ओवर में सिर्फ 187 रन बनाएं.
राजस्थान की पारी
वहीं, राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 37 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसे अंशुल कंबोज ने तोड़ा. उन्होंने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड कर दिया. जायसवाल 19 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वैभव ने कप्तान संजू सैमसन का साथ मिला और दोनों खिलाड़ी ने साझेदारी में 98 रनों की पारी खेली. सैमसन 41 और सूर्यवंशी 57 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: Abhishek Fight with Digvesh : मैदान पर भिड़े ये दो खिलाड़ी, बढ़ा…