WTC 2025 Final: फाइनल मैच में जीत दर्ज करने के बाद कगिसो रबाडा ने अपनी टीम की तारीफ की और खुशी भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं कि मैं इस वक्त कैसा महसूस कर रहा हूं.
WTC 2025 Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) का दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल का सूखा खत्म कर रहा है. टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने इस खिताब को अपने नाम कर लिया. वहीं, ट्रॉफी जीतने के अलावा साउथ अफ्रीका का पिछले साल टी-20 विश्व कप का खिताब हारने का सदमा भी कम हुआ है. क्रिकेट की दुनिया में साउथ अफ्रीका एक शानदार टीम है लेकिन हैरानी इस बात है कि वह आज तक टी20 और एकदिवसीय विश्व कप जीत नहीं पाई है. यही वजह है कि टीम के ऊपर टैग लगा हुआ है कि जब भी टीम फाइनल में जाती है तो वह हार जाती है और इसी शंकाओं को देखते हुए लग रहा था कि WTC 2025 का फाइनल मुकाबला भी टीम हार जाएगी. लेकिन उसने लोगों को गलत साबित करते हुए इस खिताब को अपने नाम कर लिया और इसी कड़ी में ट्रोलर्स को दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाज कगिसो रबाडा ने जमकर लताड़ लगाई.
आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
फाइनल मैच में जीत दर्ज करने के बाद कगिसो रबाडा ने अपनी टीम की तारीफ की और खुशी भी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं कि मैं इस वक्त कैसा महसूस कर रहा हूं. बस यही कह सकता हूं कि अंदर से काफी खुश हूं… उन्होंने आगे कहा कि हमने पूरे सीजन में शानदार खेल खेला है और हमको इस जीत की दहलीज तक पहुंचना ही था. इसके साथ ही गेंदबाज ने अपने विरोधी ट्रोलर्स को भी जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि हमने इस सीजन में शानदार क्रिकेट नहीं खेला, मैं इन बातों को सिर्फ बकवास मानता हूं. हमारी टीम ने एकजुट होकर स्टेडियम में बेस्ट देने की कोशिश की और हम उस लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब भी हुए.
यह भी पढ़ें- ICC ने ‘कैच’ के नियमों में किया बदलाव, बाउंड्री के पास हवा में गेंद… तो हो सकता है नुकसान
ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम : रबाडा
इसके अलावा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने अपनी विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक मजबूत टीम है और वह जब भी किसी दूसरी टीम के खिलाफ क्रिकेट खेलती है तो जीतने के मकसद से मैदान पर उतरती है. साथ ही दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना पड़ा. रबाडा ने कहा कि बीते चार दिन घरेलू मुकाबले में खेलने की तरह लगे, मैं आप लोगों से सिर्फ यही कहूंगा कि आप लोगों का धन्यवाद. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की विजेता टीम का फैसला हो चुका है और 27 साल के इंतजार को खत्म करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 282 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछे करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का अहंकार! 27 साल बाद जीती WTC ट्रॉफी