Home खेल Asia Cup 2025 में आखिरी टीम ने बनाई जगह, इस टीम ने अपनी जीत से चौंकाया

Asia Cup 2025 में आखिरी टीम ने बनाई जगह, इस टीम ने अपनी जीत से चौंकाया

by Live Times
0 comment
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : ओमान ने टॉस जीतने के बाद यूएई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जहां यूएई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

22 April, 2024

Asia Cup 2025 : ओमान में खेले गए एशिया कप क्वालीफायर के फाइनल में यूएई ने ओमान को 55 रनों से शिकस्त दे दी और 2025 में होने वाले एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. इसके अलावा तीसरे स्थान पर हांगकांग ने नेपाल को 4 विकेट से हरा दिया.

कप्तान ने खेली शतकीय पारी

ओमान ने टॉस जीतने के बाद यूएई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जहां यूएई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जिसमें कप्तान मुहम्मद वसीम ने 56 गेंदों में 100 रनों शानदार पारी खेली. कप्तान ने आलीशान शराफु के साथ 93 रन और विष्णु सुकुमारन के साथ 59 रनों की साझेदारी की. वहीं आसिफ खान ने 16 गेंदों में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया.

ओमान की शुरुआत नहीं रही ज्यादा खास

205 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछे करते हुए ओमान 20 ओवर में 9 विकेट खोने के बाद 149 रन ही बना सकीं. ओमान की शुरुआत इतनी खराब हुई कि 11 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए. टीम की तरफ से प्रतिक अठावले ने 30 गेंदों में 49 रनों हाईएस्ट पारी खेली और किसी भी खिलाड़ी ने संतुष्टजनक पारी नहीं खेली. इस मुकाबले में यूएई की तरफ से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

हांगकांग ने जीता मुकाबला

इससे पहले तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में नेपाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रनों स्कोर खड़ा किया. जिसमें दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 29 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं हांगकांग की तरफ से 19.3 ओवर में 6 विकेट लक्ष्य को हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?