Home Sports इंडिया-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में कौन मारने जा रहा बाजी? क्रिकेट के दिग्गजों ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

इंडिया-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में कौन मारने जा रहा बाजी? क्रिकेट के दिग्गजों ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

by Vikas Kumar
0 comment
Matthew Hayden and Dale Steyn

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने जहां टीम इंडिया को फेवरेट बताया तो वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व प्लेयर डेल स्टेन ने इंग्लैंड का फेवर किया है.

India Vs England: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है. मैथ्यू हेडन ने कहा कि अगर टीम इंडिया लीड्स और मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैचों में जीत दर्ज कर लेती है तो उसके पास सीरीज जीतने के ज्यादा चांस मौजूद रहेंगे. वहीं साउथ अफ्रीका के फॉर्मर फास्ट बॉलर डेल स्टेन ने इंग्लैंड को फेवरेट बता दिया है. डेल स्टेन ने कहा कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड को कंडिशन्स का बेनेफिट मिलेगा और वो 3-2 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी. 20 जून से टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज होनी है और इसके साथ ही दोनों देश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सर्कल की स्टार्टिंग करेंगे.

क्या बोले मैथ्यू हेडन?

Jio Hotstar पर मैथ्यू हेडन ने इंग्लैंड के बॉलर्स पर बड़ा बयान दिया. हेडन ने कहा, “मेजबान इंग्लैंड के पास टेस्ट लेवल के अच्छे गेंदबाज मौजूदा वक्त में मौजूद नहीं हैं. इंग्लैंड की टीम के कई प्लेयर इंजर्ड हैं और कुछ रिटायरमेंट ले चुके हैं. इंग्लैंड के पास सिर्फ यही एक बड़ा चैंलेंज होगा. इंग्लैंड की करेंट सिचुएशन में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के पास एडवांटेज होगा और ये सीरीज भारत के पक्ष में जा सकती है. पिछली बार टीम इंडिया के अंगेस्ट सीरीज के हीरो रहे दो अहम गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. इंग्लैंड की परफॉर्मेंस भी अब पहले जितनी मजबूत नहीं रही. मार्क वुड भी चोट की वजह से पहले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं. जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, टीम इंडिया के लिए भी कई चैंलेजेस हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, आर अश्विन और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद ये पहली इंग्लैंड सीरीज है. टीम इंडिया में यंगस्टर्स की भरमार है जिनकी बैटिंग फॉर्म कमाल की है. रेड बॉल क्रिकेट में वो मेजबान इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

क्या बोले डेल स्टेन?

यूं तो डेल स्टेन ने भी भारत को कमतर नहीं आंका, लेकिन ट्रॉफी जीतने के लिए इंग्लैंड को फेवरेट बता दिया. डेल स्टेन ने कहा, “इंडिया की यह एक बहुत ही युवा टीम है. शायद यह कहा जा सकता है कि इंग्लैंड सीरीज जीतने जा रहा है, लेकिन यह बिना किसी संघर्ष के नहीं होने जा रहा है. मुझे लगता है कि एक या दो टेस्ट ऐसे होंगे, जिन्हें भारत अपने नाम कर लेगा.” पूर्व भारतीय क्रिकेटरों दीप दासगुप्ता और संजय मांजरेकर ने भी इंग्लैंड को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जीतने को लिए फेवरेट बताया, लेकिन इस बात पर सहमत हुए कि यह सीरीज एक करीबी मुकाबला होगा.

ये भी पढ़ें- साई सुदर्शन के लिए साथ खेलने वाला प्लेयर ही बन गया प्रेरणा, बता दिया किस चीज ने किया इम्प्रेस

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00