Israel-Iran Conflict : अजरबैजान की मीडिया ने दावा किया है कि कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस के नागरिकों को निकालने के बाद पुर्तगाल, फिलीपींस, फिनलैंड और कुछ अन्य देशों के निवासियों को बाहर निकाला जा रहा है.
Israel-Iran Conflict : ईरान और इजरायल के बीच में संघर्ष का चौथा दिन चल रहा है. इस संघर्ष में अभी तक दोनों देशों ने एक-दूसरे की घनी आबादी वाली जगहों पर मिसाइल दागी है. इसी बीच भारत समेत दुनिया भर के देश के नागरिक ईरान में फंस गए हैं. अब उन्हें निकालने के लिए सरकार अपनी तरह से कोशिश में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में अजरबैजान की मीडिया ने दावा किया है कि कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और रूस के नागरिकों को निकालने के बाद पुर्तगाल, फिलीपींस, फिनलैंड और कुछ अन्य देशों के निवासियों को बाहर निकाला जा रहा है. इसके अलावा नागरिकों को निकालने के बाद अजरबैजान की राजधानी बाकू के हवाई अड्डे की ओर बढ़ रहे हैं.
राजनयिक संबंध रहेंगे बरकरार
इसी बीच अजरबैजानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अयखान हाजीजादे (Aykhan Hajizadeh) ने कहा कि ईरान में उसके राजनयिकों के परिवार के सदस्यों समेत उसके 41 नागरिक भी अजरबैजान लौट आए हैं. उन्होंने कहा कि ईरान में अजरबैजान के राजनयिक मिशन हमेशा की तरह काम करना जारी रखे हुए हैं. आपको बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में अभूतपूर्व खाद्य संकट की चेतावनी दी है. यूएन की तरफ सोमवार को जारी की गई खाद्य संकट रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा में सैन्य अभियान का फिर से शुरू होने से खाद्य संकट अपने अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा विश्व खाद्य कार्यक्रम और खाद्य एवं कृषि संगठन की हंगर हॉटस्पॉट रिपोर्ट में कहा गया है कि आठ सप्ताह के संघर्ष विराम के अंत के बाद से गाजा पट्टी में कोई भी पर्याप्त मानवीय सहायता पहुंचा दी गई है.
मानवीय सहायता चैन हुई बाधित
वहीं, अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संघर्ष विराम के अंत के बाद से गाजा पट्टी में कोई पर्याप्त मानवीय सहायता आपूर्ति नहीं पहुंची है. दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कहा कि गाजा में इजरायल का युद्ध फिलिस्तीनियों पर भयावह और अमानवीय पीड़ा पहुंचा रहा है. उन्होंने दुनिया भर के नेताओं से आग्रह किया कि गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए इजरायल और हमास की लीडरशिप पर दबाव डालने का काम करें. यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर टर्क ने कहा कि 47 सदस्यीय मानवाधिकार परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायल के युद्ध के तरीके और साधन गाजा में फिलिस्तीनियों पर भयानक, अमानवीय पीड़ा पहुंचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलों की खेप! चौथे दिन जारी रहा संघर्ष; हमले में 5 लोगों की मौत