Home Top News हाईवोल्टेज टेस्ट सीरीज भी माइकल वॉन को नहीं आ रही रास, मैच इंटरेस्टिंग बनाने के लिए दी सलाह

हाईवोल्टेज टेस्ट सीरीज भी माइकल वॉन को नहीं आ रही रास, मैच इंटरेस्टिंग बनाने के लिए दी सलाह

by Vikas Kumar
0 comment
Michael Vaughan

इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया और इंग्लैंड को सलाह दी है कि वो टेस्ट के बाकी दिनों में भी पूरे 90 ओवर ही फेंके ताकि मैच इंटरेस्टिंग बन सके.

Michael Vaughan on India-England Test: इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत-इंग्लैंड को सलाह दी है कि दोनों टीमें टेस्ट के सभी पांच दिनों में पूरे कोटे के ओवर फेंकें. लॉर्ड्स में बेन स्टोक्स की टीम और भारत के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ 75 ओवर फेंके जाने के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का रिएक्शन सामने आया है. वॉन ने कहा कि दोनों टीमों को अनिवार्य रूप से पूरे कोटे के 90 ओवर फेंकने चाहिएं. बता दें कि भारत ने टेस्ट के पहले दिन 83 ओवर फेंके, जबकि दूसरे दिन 75 से भी कम ओवर फेंके जा सके, जिससे दो दिनों में कुल मिलाकर लगभग 23 ओवर कम हो गए. वॉन ने कहा कि स्लो ओवर रेट के लिए टीमों को दंडित करना पर्याप्त नहीं है क्योंकि खिलाड़ी काफी अमीर हैं और उन पर लगाए गए जुर्माने का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बीबीसी स्पोर्ट से बातचीत के दौरान वॉन का ये रिएक्शन सामने आया है.

‘जुर्माना कारगर है’

माइकल वॉन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि जुर्माना कारगर है. मुझे लगता है कि ये खिलाड़ी (क्रिकेटर) काफी अमीर हैं. मुझे नहीं लगता कि इन पर पैसे का कोई असर होगा,” वॉन, जिन्होंने 82 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी प्रारूपों में 7,500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वॉन ने कहा कि समझ नहीं आ रहा था कि टीमें पहले चार दिनों में पूरे ओवर कैसे नहीं खेल पातीं, जबकि पांचवें और आखिरी दिन उन्होंने पूरे 90 ओवर खेल लिए. उन्होंने कहा, “यह पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट के लिए एक समस्या रही है. मुझे पता है कि मौसम गर्म है. मुझे पता है कि हमें कुछ चोटें लगी हैं. लेकिन जब हम पांचवें दिन पहुचते हैं, तो हमें पूरे 90 ओवर फेंकने होते हैं. मुझे समझ नहीं आता कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन खेल इतनी धीमी गति से क्यों खेला जाता है.”

दोनों टीमों से की अपील

माइकल वॉन ने कहा, “निश्चित रूप से खेल बस यही कहकर आगे बढ़ जाता है कि पहले दिन 90 ओवर हैं. सोचो हम क्या करने वाले हैं? हम दूसरे दिन भी ठीक उसी तरह 90 ओवर गेंदबाजी करेंगे. आप पांचवें दिन देखिए जब खिलाड़ी, अंपायर जानते हैं कि 90 ओवर फेंकने हैं, वे इधर-उधर दौड़ेंगे, ज्यादा ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होंगे, ज्यादा देरी नहीं होगी क्योंकि उन्हें पता है कि 90 ओवर फेंकने हैं.” उन्होंने आगे कहा कि एक बार जब टीमें हर दिन पूरे कोटे के ओवर फेंकने लगेंगी, तो टेस्ट मैच और भी ज्यादा मजेदार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- कैच पकड़कर Joe Root ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड! अब उस पर खड़ा हुआ नया विवाद; जानें पूरा मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?