Australia Cricket News : एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस दौरान अहम भूमिका मिचेल स्टार्क ने निभाई. इसी कड़ी में उन्हें ICC ने एक खास अवॉर्ड से नवाजा है.
Australia Cricket News : इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से कब्जा जमा लिया था. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने विरोधी टीम को चारों खाने चित कर दिया. इसी बीच ICC ने एक बड़े अवॉर्ड का एलान किया है. हालांकि, ये अवॉर्ड हर महीने दिया जाता है और इस बार ये अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को मिला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था ने बीते दिनों पहले तीन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था और इसमें से स्टार्क ने बाजी मार ली.
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीता
कंगारू गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईसीसी ने दिसंबर के प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड के लिए चुना है. हाल ही में समाप्त हुई एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और विरोधी टीम को टीम को हैरान कर दिया. इसके बाद ही उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित करने का फैसला किया गया. आईसीसी ने मिचेल स्टार्क के अलावा न्यूजीलैंड के जैकब डफी और वेस्टइंडील के जस्टिन ग्रीव्स को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था, क्योंकि इन दोनों गेंदबाजों ने भी दिसंबर में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था. लेकिन मिचेल स्टार्क ने इन दोनों प्लेयर से दो कदम आगे निकल गए.
ऐसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन
दिसंबर के महीने में मिचेल स्टार्क ने पर्थ में खेले गए एशेज टेस्ट में 10 विकेट चटकाने का काम किया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी और इसके बाद ब्रिस्बेन में भी उन्होंने 8 विकेट लिए थे. साथ ही कुलमिलाकर उन्होंने दिसंबर के महीने में 18 विकेट लेने का काम किया. वैसे तो मैदान पर स्टार्क ने अपनी पहचान एक तेज गेंदबाज के रूप में बना रखी है लेकिन वह जरूरत पड़ने पर टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी भी करते हुए नजर आते हैं. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सैलाब बनकर टूट पड़े थे.
गेंदबाज ने जताई खुशी
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ हासिल करने के बाद मिचेल स्टार्क ने कहा कि इस अवार्ड के लिए मुझे चुना जाना सम्मान की बात है और इससे भी शानदार बात यह है कि घरेलू मैदान पर एशेज सीरीज जीतने के बाद इस अवॉर्ड के लिए मुझे चुना गया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू मैदान पर अपने फैंस के सामने इतनी भव्य जीत मिलना भी सौभाग्य की बात है और इस पल को हम लंबे समय तक याद रखेंगे. स्टार्ग ने आगे कहा कि एक टीम के रूप में हमने बीते कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है और अब टारगेट अगले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर बनी हुई है जिसको हम जीतकर अपने वतन लाना है.
यह भी पढ़ें- T20 विश्व कप से पहले जसप्रीत बुमराह ने की खास अंदाज में तैयारी, Video आया सामने; आसपास घूमता रहा बेटा
