Equality Regulations 2026: सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने जा रही है.
सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाने जा रही है. सरकार ने ‘उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना नियम, 2026’ अधिसूचित कर दिया है. इसके तहत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए ‘समानता समितियों’ का गठन अनिवार्य होगा. ये समितियां SC, ST, OBC, महिलाओं और दिव्यांगजनों के खिलाफ भेदभाव की शिकायतों की जांच करेंगी और परिसर में अच्छे माहौल को बढ़ावा देंगी. सरकार ने इन समितियों में इन सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व अनिवार्य किया है. यह कदम सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद उठाया गया है, जो रोहित वेमुला और पायल ताडवी की माताओं द्वारा दायर याचिका पर दिया गया था. सरकार ने कहा है कि प्रत्येक उच्च शिक्षा संस्थान को कमजोर वर्गों के लिए नीतियों और कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन की देखरेख करने, शैक्षणिक, वित्तीय, सामाजिक और अन्य मामलों में परामर्श देने के लिए परिसर में एक समान अवसर केंद्र स्थापित करना होगा.
बनेंगे समान अवसर केंद्र
अधिसूचना में आगे कहा गया है कि यदि किसी कॉलेज में समान अवसर केंद्र स्थापित करने के लिए कम से कम पांच संकाय सदस्य न हों, तो कॉलेज के केंद्र के कार्य उस विश्वविद्यालय के ‘समान अवसर केंद्र’ द्वारा किए जाएंगे जिससे कॉलेज संबद्ध है. केंद्र इन नियमों के उद्देश्य को साकार करने के लिए नागरिक समाज, स्थानीय मीडिया, पुलिस, जिला प्रशासन, गैर-सरकारी संगठनों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और अभिभावकों के साथ समन्वय करेगा. समान अवसर केंद्र कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए संबंधित जिला विधि सेवा प्राधिकरण और राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के साथ समन्वय करेगा. इसके अलावा उच्च शिक्षा संस्थान की कार्यकारी परिषद या शासी निकाय या प्रबंधन समिति वंचित समूहों के कल्याण में गहरी रुचि रखने वाले एक नियमित प्रोफेसर या वरिष्ठ संकाय सदस्य को केंद्र के समन्वयक के रूप में मनोनीत करेगी. ‘समान अवसर केंद्र’ में संस्थान के प्रमुख द्वारा गठित एक समता समिति होगी जो केंद्र के संचालन का प्रबंधन करेगी और भेदभाव संबंधी शिकायतों की जांच करेगी.
दो वर्ष होगा सदस्यों का कार्यकाल
नियमों में यह अनिवार्य किया गया है कि समिति में अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं का प्रतिनिधित्व होना चाहिए. इसके सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा और विशेष आमंत्रित सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा. प्रत्येक उच्च शिक्षा संस्थान परिसर में किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकने और निगरानी बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रतिनिधित्व वाली एक छोटी संस्था, जिसे ‘समता दल’ के नाम से जाना जाएगा, का गठन भी करेगा. हैदराबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा वेमुला ने जाति आधारित उत्पीड़न के बाद 2016 में आत्महत्या कर ली. टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज और बीवाईएल नायर अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर ताडवी ने अपने वरिष्ठों द्वारा जातिवादी अपमान का सामना करने के बाद 2019 में आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ेंः Airforce में शामिल होने का सुनहरा मौका, अग्निवीर वायु भर्ती 2027 नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई
