Home Sports डुप्लेसिस की शतकीय पारी के आगे कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी पड़ी फीकी, सुपर किंग्स ने दी MI को मात

डुप्लेसिस की शतकीय पारी के आगे कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी पड़ी फीकी, सुपर किंग्स ने दी MI को मात

by Sachin Kumar
0 comment
MLC 2025 Texas Super Kings & MI New York

MLC 2025: एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी सुपर किंग्स की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही.

MLC 2025: मेजर लीग 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) और एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के बीच में रविवार को शानदार मुकाबला खेला गया. सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस की शतकीय पारी की वजह से न्यूयॉर्क को 39 रनों से हरा दिया. डुप्लेसिस ने 53 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली. मैच में सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. वहीं, लक्ष्य का पीछे करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी. इस दौरान कीरोन पोलार्ड तूफानी अंदाज में 39 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली है.

MI को हराकर प्ले ऑफ में पहुंची सुपर किंग्स

इस सीजन में डुप्लेसिस ने दूसरा शतक जड़ा है और इससे पहले सेन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 51 गेंदों में 100 रन बनाए थे. इसके साथ एमएलसी में डुप्लेसिस सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अभी तक 52.83 की औसत से 317 रन बनाए हैं. वहीं, प्लेन एलेन ने 305 रनों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा सुपर किंग्स की प्लेऑफ में तीसरी बार एंट्री कर ली है और अब देखना होगा कि वह आगामी मैचों की कैसा प्रदर्शन करती हुई नजर आती है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को लगा बड़ा झटका! BCCI से ED का जुर्माना भरने वाली याचिका को किया खारिज

कप्तान निकोलस ने लिया गलत फैसला

मामला यह है कि एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी सुपर किंग्स की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही. इस दौरान स्मिथ तीन रन बनाकर पवेलियन की तरफ रवाना हो गए. इसके बाद डुप्लेसिस और सैतेजा मुक्कामाला ने जिम्मा संभालते हुए, दूसरे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप की. सैतेजा भी 18 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गए. फिर डुप्लेसिस और मार्कस स्टोइनिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी करके टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसी बीच स्टोइनिस भी 22 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जहां एक तरफ विकेट गिरते जा रहे थे वहीं दूसरी तरफ डुप्लेसिस अपनी विकेट बचाकर स्कोर बढ़ाने का काम करे रहे थे. वहीं, बैटिंग करने के लिए डोनोवर आए और दोनों ने 81 रनों की साझेदारी की. इसी बीच डुप्लेसिस ने शतक जड़ दिया और 103 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन सबके बीच टीम स्कोर बोर्ड पर 223 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब हो गई.

यह भी पढ़ें- डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त करने से एक कदम दूर यशस्वी, जानिए कितने रन दूर और?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00