Home Entertainment 27 की उम्र में प्यार के लिए बदला धर्म, फिर टूटा रिश्ता; अब करोड़ों की मालकिन हैं ये बॉलीवुड , जीती हैं रॉयल लाइफ

27 की उम्र में प्यार के लिए बदला धर्म, फिर टूटा रिश्ता; अब करोड़ों की मालकिन हैं ये बॉलीवुड , जीती हैं रॉयल लाइफ

by Jiya Kaushik
0 comment

Actress Who Changed Her Name For Love: प्यार में हार, समाज का विरोध, धर्म परिवर्तन जैसी कई चुनौतियों का सामना करने वाली ये एक्ट्रेस आज स्ट्रॉन्ग और सक्सेसफुल वुमन का उदाहरण हैं.

Actress Who Changed Her Name For Love: साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार और ‘लेडी थलाइवी’ कहलाई जाने वाली नयनतारा का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. एक दौर था जब उन्होंने प्यार के लिए धर्म बदलने जैसा बड़ा फैसला लिया, लेकिन उसी शख्स ने उन्हें छोड़ दिया. उन्होंने साबित कर दिया कि अगर इरादा मजबूत हो, तो टूटकर बिखरने के बाद भी कोई लेडी सुपरस्टार बन सकती है. आज वही नयनतारा 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं और प्राइवेट जेट से लेकर लक्ज़री 4BHK फ्लैट तक की मालकिन हैं.

नयनतारा का असली नाम

नयनतारा का असली नाम डायना मरियम कुरियन है और उनका जन्म कर्नाटक के एक क्रिश्चियन मलयाली परिवार में हुआ था. शुरुआती दिनों में उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और फिर तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में एक्टिंग से बड़ा नाम कमाया.

जब प्यार में लिया धर्म परिवर्तन का फैसला

करीब 27 साल की उम्र में नयनतारा को मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर प्रभुदेवा से प्यार हो गया. उस समय प्रभुदेवा शादीशुदा थे, लेकिन नयनतारा ने उनके साथ शादी की चाह में हिंदू धर्म अपना लिया. उन्होंने एक मंदिर में जाकर धर्म परिवर्तन किया था.

अधूरा रह गया प्यार

प्रभुदेवा की पत्नी को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो विवाद बढ़ गया. कोर्ट केस और पारिवारिक तनाव के बीच धीरे-धीरे नयनतारा और प्रभुदेवा का रिश्ता भी खत्म हो गया. यह नयनतारा की जिंदगी का सबसे बड़ा निजी झटका था.

प्रोफेशनल लाइफ में शानदार वापसी

पर्सनल लाइफ में असफलता के बाद नयनतारा ने पूरी ताकत से अपने करियर पर फोकस किया. उन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और आज वह साउथ इंडस्ट्री की टॉप पेड एक्ट्रेस में शुमार हैं. वह एक फिल्म के लिए 5 से 10 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करती हैं.

अब जीती हैं रॉयल लाइफ

आज नयनतारा की नेटवर्थ 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. उनके पास प्राइवेट जेट है और वह 100 करोड़ के 4BHK आलीशान फ्लैट में रहती हैं. उन्होंने फिल्ममेकर विग्नेश शिवन से शादी की है और दोनों जुड़वां बेटों के साथ लक्ज़री फैमिली लाइफ जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या सच में श्रापित है BIGG BOSS? Shefali Jariwala से लेकर Siddharth Shukla तक, इन कंटेस्टेंट्स की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए कई सवाल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00