Mohsin Naqvi Controversy : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने हाल फिलहाल में ACC मुख्यालय का दौरा किया था और उन्होंने देखा कि पर ट्रॉफी यहां पर नहीं रखी है.
Mohsin Naqvi Controversy : एशिया कप ट्रॉफी का विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. भारतीय टीम ने जब इस ट्रॉफी को जीत लिया था तो उस वक्त उन्होंने एक अधिकारी को इशारा करके बाहर भिजवा दिया. इसके बाद खबर सामने आई कि एशिया कप ट्रॉफी को ACC मुख्यालय में रखवा दिया और इसे टीम इंडिया को दी नहीं जा रही है. अब पता चला है कि इस ट्रॉफी को नकवी ने अबु धाबी में भिजवा दिया है.
अबु धाबी में रखवाई ट्रॉफी?
बताया जा रहा है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने हाल फिलहाल में ACC मुख्यालय का दौरा किया था और उन्होंने देखा कि पर ट्रॉफी यहां पर नहीं रखी है. साथ ही अब ये ट्रॉफी अबु धाबी में मोहसिन नकवी की कस्टडी में है. आपको बताते चलें कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब टीम इंडिया ने ट्रॉफी को नकवी से लेने साफ इनकार कर दिया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच मैचों से जीत दर्ज कर ली और उसके खिलाड़ियों ने ट्रॉफी को नकवी से लेने से साफ मना कर दिया. वहीं, भारतीय टीम की जीत दर्ज करने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी 90 मिनट तक टली रही. इस दौरान एक अधिकारी ने मंच से ट्रॉफी को हटाकर उसे मैदान से बाहर ले गया, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया.
मोहसिन नकवी की मांग को भारत ने किया खारिज
भारत की तरफ से ट्रॉफी की वापसी का मामला अब नया मोड़ ले चुका है. इस महीने की शुरुआत में मोहसिन नकवी ने भारत के सामने शर्त रखी थी कि उसको अगर ट्रॉफी चाहिए तो उनके प्रतिनिधियों को मेरे से ये सम्मान लेकर जाना होगा. इसके अलावा उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया था कि भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी सौंपने के लिए वह एक औपचारिक समारोह आयोजित करना चाहता है. हालांकि, भारत ने उनकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया. इसी बीच बीसीसीआई ने नकवी को औपचारिक पत्र भेजकर ट्रॉफी सौंपने की मांग की थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसको अनसुना कर दिया और अपना बुरी छवि को सबके सामने ला दिया. वहीं, सितंबर के बाद एसीसी की मीटिंग के बाद नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी है. हालांकि, अगले ही दिन उन्होंने इस बात को नकार दिया था. फिलहाल के लिए भारत को ट्रॉफी सौंपने का औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया.
यह भी पढ़ें- ‘अगर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो…’ दो बार शून्य पर आउट होने वाले कोहली को इरफान पठान ने दी ये सलाह
