Most Sixes in Career in T20: टी-20 अंतरराष्ट्रीय का क्रेज दर्शकों में खूब हैं, क्योंकि यहां पर बाउंड्री एक-दो गेंद के बाद आती रहती है. इसी बीच हम उन खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे हैं कि जिन्होंने 150 छक्के पूरे किए हैं.
Most Sixes in Career in T20: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने ही 150 से ज्यादा छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में एक नहीं बल्कि दो-दो भारतीय खिलाड़ी शामिल है. भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मानुका ओवल में पहले टी-20 में करके दिखाया था. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि सूर्या के अलावा कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.
रोहित शर्मा
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने शीर्ष पर अपना झड़ा फहराया है. उन्होंने साल 2007 से 2024 के बीच 159 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 200 से ज्यादा छक्के जड़े हैं.

मोहम्मद वसीम
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर हैं. उन्होंने 91 टी-20 मुकाबलों में करीब 187 छक्के जड़े हैं. वह एक ऐसी टीम से आते हैं जो टॉप-10 में शामिल नहीं हैं, लेकिन खुद अंतरराष्ट्रीय टी-20 में शामिल हैं.

मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन लूटिन ने अपने करियर में 122 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने इस दौरान 173 छक्के लगाने का काम किया है. हालांकि, उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन उनका रिकॉर्ड आज भी कायम है.

जोस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज जोस बटलर भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 144 टी-20 मुकाबलों में 172 छक्के लगाए हैं. क्रिकेट जगत में उनकी छवि ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में बनी हुई है. वह किसी भी मैच को कम से कम ओवर में खत्म करने की सोचते हैं.

सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में 150 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं. सूर्या ने यह आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कैनबरा में पहले टी-20 मैच हासिल किया था.

यह भी पढ़ें- महिला टीम का World Cup में कैसा रहा है रिकॉर्ड? आज एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
