Israel-Iran Clash: ट्रंप ने इसके साथ ही ये भी दावा किया कि ईरानी अधिकारी अमेरिका में आकर हमारे साथ बातचीत करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब इसके लिए बहुत देर हो चुकी है.
Israel-Iran Clash: ईरान-इजरायल के बीच लगातार बिगड़ते हालात के बीच अब अमेरिका भी युद्ध में कूदने की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो दुनिया को शांति का पाठ पढ़ा रहे थे वो खुद अब ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं. इजरायल-ईरान परमाणु युद्ध की दहलीज पर खड़े हैं. हालांकि दोनों देशों ने अभी तक इसको आधिकारिक युद्ध नहीं कहा है. लेकिन हालात उससे भी बदतर हैं. ऐसे में सवाल एक ही है कि क्या अमेरिका इस संघर्ष में कूदेगा, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो ये पूर्ण युद्ध में बदला जाएगा.
ईरान पर हमला करने की योजना को मंजूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि उन्होंने ईरान के ऊपर हमला करने के लिए योजना को मंजूरी दे दी है. लेकिन वो आखिरी आदेश देने से पहले ईरान की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अगर ईरान न्यूक्लियर प्रोग्राम छोड़ देता है तो हम भी अपनी प्लान को रोक देंगे. ट्रंप ने कहा कि कोई नहीं जानता मैं कब क्या कर सकता हूं.
ईरानी अधिकारी अमेरिका से करना चाहते हैं बात: ट्रंप
ट्रंप ने इसके साथ ही ये भी दावा किया कि ईरानी अधिकारी अमेरिका में आकर हमारे साथ बातचीत करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब इसके लिए बहुत देर हो चुकी है. इसके अलावा जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन के विदेश मंत्री ईरान के विदेश मंत्री से शुक्रवार को जेनेवा में मुलाकात करने वाले हैं, यहां इस बात पर चर्चा होने वाली है कि ईरान परमाणु प्रोग्राम का प्रयोग सिर्फ नागरिक उपयोग के लिए करने वाला है.
दूसरी तरफ बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया कि वो ईरान के परमाणु ठिकानों को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. ट्रंप को आभार प्रकट करते हुए कहा कि अमेरिका ही इजरायल का सच्चा दोस्त है. दोनों देशों के नेता लगातार एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें..ईरान-इजरायल युद्ध, ऑपरेशन सिंधु के तहत 110 भारतीय छात्र स्वदेश लौटे, सातवें दिन जारी जंग