टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के ने खेलने पर नाराजगी जताई है. शास्त्री ने कहा कि ये मैच इम्पॉर्टेन्ट है और बुमराह को खेलना चाहिए था.
Ravi Shastri on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठाए जाने के फैसले पर आश्चर्य जताया है. रवि शास्त्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज को सात दिन के ब्रेक के बाद महत्वपूर्ण मैच से बाहर बैठने का विकल्प नहीं दिया जाना चाहिए था. पिछले साल अक्टूबर से टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहा भारत अपने पिछले नौ मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर पाया है, जो एक दशक से भी अधिक समय में उसका सबसे खराब प्रदर्शन है. शुभमन गिल और उनकी टीम लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में पांच विकेट से हार गई
क्या बोले रवि शास्त्री?
रवि शास्त्री ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, “अगर आप भारत के रन पर गौर करें तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट मैच बन जाता है. आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच गंवाए हैं, आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच गंवाए हैं.” उन्होंने कहा, “आप यहां पहला टेस्ट मैच हार चुके हैं और आप जीत की राह पर वापस लौटना चाहते हैं.आपके पास दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के आराम के बाद बाहर बैठाते हैं, यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है.” बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने लीड्स में पहली पारी में अपना 14वां पांच विकेट हॉल हासिल किया था. बुधवार को टॉस के बाद गिल ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइकल एथरटन से कहा कि बुमराह को उनके कार्यभार को संभालने के लिए आराम दिया गया है. गिल ने कहा, “सिर्फ उनके कार्यभार को संभालने के लिए बुमराह टीम में नहीं हैं. हमें अच्छा ब्रेक मिला और यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है.लेकिन तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में होने के कारण हमें लगता है कि उस पिच पर और भी बहुत कुछ होगा, इसलिए हम उन्हें वहां इस्तेमाल करेंगे.” हालांकि शास्त्री इस फैसले से पूरी तरह असहमत थे.
गिल के फैसले पर जताई अहसमति
रवि शास्त्री ने भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के बयान पर असहमति जताई है. रवि शास्त्री ने कहा, “यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक हफ्ते का आराम मिला है. मुझे थोड़ा आश्चर्य है कि बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. यह प्लेयर के हाथ में नहीं होना चाहिए बल्कि कप्तान और मुख्य कोच को यह तय करना चाहिए कि 11 खिलाड़ियों में से किसे खेलना चाहिए. यह सीरीज के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण खेल है, उसे किसी भी अन्य चीज से अधिक इस मैच में खेलना चाहिए. लॉर्ड्स में बाद में मैच खेला जाना है लेकिन यहां आपको सीधे जवाबी हमला करना होता है.”
ये भी पढ़ें- एजबेस्टन में तीन बदलावों के साथ उतरा भारत, कुलदीप फिर प्लेइंग 11 से बाहर, किसे मिली जगह?