Jasprit Bumrah IND vs WI 1st Test: आज भारत और वेस्टइंडीज के दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया है. इस दौरान स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की है.
Jasprit Bumrah IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला गया है. इस दौरान भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की है और उनकी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया. इस मुकाबले में बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं. वेस्टइंडीज ने अच्छा प्रदर्शन न करते हुए केवल 162 रन ही बनाए. बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की और विरोधी टीम को कम स्कोर पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
बुमराह ने किया कमाल
इस दौरान भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने ओपनर जॉन कैम्पबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेन को पवेलियन वापस भेज दिया. इस विकेट के साथ ही बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय धरती पर अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. वह WTC में घर पर 50 लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI Test : क्रिकेट से दूर इस खेल को एन्जॉय कर रहे हैं ऋषभ पंत, फैन्स के साथ…
उनसे पहले इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन (149 विकेट) और रवींद्र जडेजा (94 विकेट) घर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. हालंकि, यह दोनों खिलाड़ी स्पिनर हैं.
क्या है बुमराह का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में घर पर कुल 13 मैचों में खेला है और इस दौरान उन्होंने 50 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान एक इनिंग में 45 रन देकर 6 विकेट लेना उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. जसप्रीत बुमराह की उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है. बता दें कि बुमराह ने भारत के लिए टेस्ट में साल 2018 में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में कुल 222 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 15 बार 5 विकेट हॉल शामिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND Vs WI: वेस्टइंडीज ने की खराब शुरुआत, 90 रन पर आधी टीम को दिखा पवेलियन का रास्ता
