Rishabh Pant Video Viral: टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर पहुंच चुकी है और सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है. इस दौरान पंत ने अपने शतक से सबको चौंका दिया.
Rishabh Pant Video Viral: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शतक जड़कर फैंस को हैरान कर दिया. उप-कप्तान ने 146 गेंदों में छक्का जड़कर अपने टेस्ट करियर का सातवां अपना शतक पूरा कर लिया और इस शतकीय पारी का जश्न भी उन्हें अलग अंदाज में सेलेब्रेट किया. आपको बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और लीड्स मैदान में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
पंत ने मैदान में मनाया जश्न
शतक पूरा करने के बाद ऋषभ पंत ने शानदार अंदाज में सेलेब्रेट किया. इस दौरान उन्होंने गलब्स और हेलमेट उतारकर समरसॉल्ट किया. इस अंदाज को देखने के बाद कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की भी हंसी निकल पड़ी. पंत के इस अंदाज का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब हो कि शतकीय पारी खेलने के बाद पंत ने इस तरह का जश्न पहले भी बनाया है और फैंस को खूब एंटरटेन किया है. इससे पहले उन्होंने IPL 2025 में लखनऊ सुपर लीग (LSG) के आखिरी मुकाबले में शतक लगाया था और उसके उन्होंने स्टेडियम में जश्न मनाना शुरू कर दिया था.
पंत ने तोड़ा पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने शनिवार को अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में छह शतक लगाने का काम किया था. वहीं, पूर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साह तीन शतक लगाकर इस सूची में तीसरे पर बने हुए हैं. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसका पहला मुकाबला लीड्स मैदान में खेला जा रहा है. अभी तक का रिकॉर्ड देखने के बाद भारतीय टीम का काफी मजबूत स्थिति में लग रही है. खबर लिखने तक टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 454 के स्कोर पहुंच गया है और अभी टीम इंडिया ने अपनी पारी डिक्लेर नहीं की है.
यह भी पढ़ें- दादा के दिल में बसे गिल, आखिर गांगुली तारीफ करते हुए क्यों नहीं थक रहे? कही बड़ी बात