Chikankari Suit with Contrast Dupatta: चिकनकारी सूट और कंट्रास्ट दुपट्टे का कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है. अगर आपको भी ये पसंद है तो लेटेस्ट डिजाइन देख लें.
21 June, 2025
Chikankari Suit with Contrast Dupatta: सफ़ेद चिकनकारी सूट एक ऐसा आउटफिट है जो लगभग हर इंडियन लड़की को पसंद आता है. जब चिकनकारी सूटों को सही कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पहना जाता है, तो लुक और खास बन जाता है. कैज़ुअल आउटिंग से लेकर त्योहारों तक में लड़कियां चिकनकारी सूट्स पहनना पसंद करती हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए 6 सबसे खूबसूरत चिकनकारी सूट और कंट्रास्ट दुपट्टे का कलेक्शन लेकर आए हैं.

ऑरेंज दुपट्टा
ऑफ व्हाइट पार्टी वियर कुर्ता सेट को आप इस तरह के हैवी ऑरेंज दुपट्टे के साथ भी पहन सकती हैं. ये कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन आपके सूट लुक को काफी क्लासी बना देगा.

चूड़ीदार विद येलो दुपट्टा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत चूड़ीदार चिकनकारी सूट पहना था. उन्होंने इस कुर्ता सेट को कंट्रास्ट येलो दुपट्टे के साथ पेयर किया.

नेट दुपट्टा
श्रद्धा कपूर भी इंडियन आउटफिट्स को काफी पसंद करती हैं. यहां वो पेस्टल कलर के चिकनकारी कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इस सूट को उन्होंने मैचिंग गोटा बॉर्डर वाले नेट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया.
यह भी पढ़ेंः कॉलर वाली ये सुंदर नेकलाइन आपके कुर्ते को बना देंगी डिजाइनर, फॉर्मल लुक में मिलेगा पूरा आराम

मैचिंग दुपट्टा
आप चिकनकारी कुर्ता सेट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह का सूट आपके लुक को रॉयल और क्लासी टच देगा. सही मेकअप और एक्सेसरीज के साथ इस तरह का लुक पाना आसान है.

गुलाबी हैवी दुपट्टा
व्हाइट कलर के चिकनकारी कुर्ते के साथ आप इस तरह का कंट्रास्ट लुक भी ट्राई कर सकती हैं. हैवी गुलाबी और बेज कलर का कंट्रास्ट दुपट्टा व्हाइट कुर्ती के साथ काफी अच्छा लग रहा है.

लहरिया दुपट्टा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी चिकनकारी सूटों की दीवानी हैं. उन्होंने ऑफ व्हाइट चिकनकारी कुर्ता प्लाजो सेट के साथ गुलाबी रंग का लहरिया दुपट्टा कैरी किया. आप भी इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों की पार्टी भी बन जाएगी मजेदार, जब पहनेंगी अदिति राव हैदरी जैसे साड़ी ब्लाउज शानदार