पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से शार्दुल ठाकुर को हटाने की बात कही है. बता दें कि इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Sanjay Manjrekar: लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम मैनेजमेंट को एक सलाह दी है. संजय मांजरेकर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान खराब गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए भारत को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में एंट्री देनी चाहिए जबकि शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर देना चाहिए. Match centre Live पर संजय मांजरेकर ने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ सेकेंड टेस्ट में कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में आना ही होगा, ये कहते हुए मुझे बेहद दुख तो हो रहा है लेकिन शार्दुल ठाकुर फिलहाल टीम में फिट नहीं बैठते और उन्हें बाहर करना होगा. टीम इंडिया को ये चेंज करना ही होगा. नीतीश कुमार की ऑस्ट्रेलिया में परफॉर्मेंस के बेस पर ही मैंने उन्हें लीड्स टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा होने के लिए चुनने की बात कही थी.”
टीम बैलेंस पर कही ये बात
संजय मांजरेकर ने इस दौरान टीम बैलेंस पर भी बात की. उन्होंने कहा, “यह एक अलोकप्रिय विकल्प है, क्योंकि जब वह आता है, तो संतुलन थोड़ा प्रभावित होता है. वह चौथे तेज गेंदबाज की तरह गेंदबाजी नहीं करेगा, इसलिए भारत को एक कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता है: अंग्रेजी परिस्थितियों में भी, उन्हें गुणवत्ता वाले गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए. परिस्थितियों के बावजूद अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनें. आपके पास मोहम्मद शमी या पूरी ताकत वाले तेज गेंदबाजों की उपलब्धता नहीं है, इसलिए मैं एक तेज गेंदबाज कम रखूंगा और कुलदीप को प्लेइंग 11 में शामिल करूंगा, उसे खेलना ही होगा.”
दो स्पिनरों पर क्या कहा?
मांजरेकर ने कहा की इंग्लैंड की मौजूदा कंडिशन पहले कि तरह फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट नहीं कर रही हैं. टीम इंडिया को दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरना चाहिए. यह भी स्वीकार करें कि इन दिनों इंग्लैंड में गर्मिया काफी हद तक शुष्क हैं, शायद ग्लोबल वार्मिंग के कारण और इससे स्पिन के लिए दरवाजा खुल जाता है. एक तरह से, अब समय आ गया है कि भारत, इंग्लैंड में स्पिन खेलने के विचार को फिर से पेश करे. बेन स्टोक्स ने पहले ही सामान्य ज्ञान, आक्रामक क्रिकेट के साथ कहानी को बदल दिया है. टीम इंडिया को ऐसी ही क्लियेरिटी को अडॉप्ट करने की आवश्यकता है.एक टाइम टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ ग्राउंड पर उतरी थी.सिर्फ इसलिए कि आप इंग्लैंड में खेल रहे हैं, सीमर के साथ मत जाइए. मैं एक सीमर को हटाकर कुलदीप यादव को लाऊंगा.”
ये भी पढ़ें- ‘शुभमन गिल में नहीं दिखा कोहली-रोहित जैसा ऑरा’, नासिर हुसैन ने की कड़ी आलोचना