Home Top News रेसलर Sushil Kumar की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने रद्द की जमानत; एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश

रेसलर Sushil Kumar की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने रद्द की जमानत; एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश

by Rashmi Rani
0 comment
SC cancels bail to wrestler Sushil Kumar

SC cancels bail to wrestler Sushil Kumar: रेसलर सागर धनखड़ हत्याकांड में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. SC ने उनकी जमानत रद्द कर दी है.

SC cancels bail to wrestler Sushil Kumar: जूनियर रेसलर सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) मर्डर केस में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या के मामले में उनकी जमानत रद्द कर दी है और उन्हें एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया है. सुशील कुमार पर संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में सागर धनखड़ पर जानलेवा हमला करने का आरोप है जिसमें धनखड़ की मौत हो गई थी. इस कड़ी में जस्टिस संजय करोल और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी है.

क्या है उनके ऊपर आरोप?

यहां पर आपको बता दें कि पहलावान सुशील कुमार (Sushil Kumar) के साथ 3 और लोगों को संपत्ति विवाद को लेकर सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. इस हमले में धनखड़ के दो दोस्त भी घायल हुए थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की माने तो सागर धनखड़ के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए Cristiano और Georgina, 9 साल बाद की सगाई; रिंग पर टिकी सबकी नजरें

हाईकोर्ट का आदेश त्रुटिपूर्ण था

शिकायतकर्ता की वकील जोशीनी तुली ने बताया कि सागर के पिता ने कोर्ट से अपील की थी कि वह सुशील कुमार को जमानत न दें. उनकी अपील पर कोर्ट ने जमानत को रद्द कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि सुशील कुमार ने जब भी अंतरिम जमानत पर बाहर आता था तो, वह गवाहों से छेड़छाड़ करता था और मुख्य गवाह ने इस मामले का समर्थन किया था. इस घटना का वीडियो सबूत भी मौजूद था इसलिए आज यह अपील स्वीकार कर ली गई.

भारत के लिए जीता 2 ओलंपिक मेडल

रेसलिंग की दुनिया में अपने नाम को उजागर करके जब उनपर हत्या का आरोप लगा तो लोगों को बड़ी हैरानी हुई. साल 2008 में बीजिंग में हुई कुश्ती में उन्होंने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके साथ ही साल 2012 में लंदन में खेले गए ओलंपिक में रजत जीता था. वह दो ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए थे.

यह भी पढ़ें: Suresh Raina : दिल्ली के ED दफ्तर पहुंचे सुरेश रैना, बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में होगी पूछताछ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?