Sunil Narine: वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन ने टी-20 के क्षेत्र में रिकॉर्ड कायम कर दिया है. उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 600 विकेट लेकर उन गेंदबाजों की श्रेणी में स्थापित कर दिया जिन्होंने 600 से ज्यादा विकेट चटकाएं हैं.
Sunil Narine: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) ने इतिहास रच दिया. वेस्टइंडीज के इस दिग्गज स्पिनर ने टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. यह खास मुकाम उन्होंने बुधवार को खेले गए आईएलटी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ हासिल किया. अब उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के खास क्लब में एंट्री कर दी है.
600 नंबर की जर्सी से किया गया सम्मान
अबू धाबी नाइट राइडर्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले के खत्म होने के बाद सुनील नरेन को उनकी उपलब्धि की याद में 600 नंबर की स्पेशल जर्सी भेंट की. इस जर्सी का मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. 37 वर्षीय नरेन यह उपलब्धि टॉम एबेल का विकेट लेकर हासिल की. इस विकेट के साथ ही नरेन ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ स्पिनर नहीं है बल्कि टी-20 इतिहास के सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में से एक हैं. नरेन से पहले ऐसा कारनामा अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और वेस्टइंडीज के फास्ट गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने करके दिखाया है.
तीसरे स्थान पर जगह पक्की की नरेन ने
वहीं, राशिद खान ने टी-20 में 681 और ड्वेन ब्रावो ने 631 चटकाए हैं. इसके बाद सुनील नरेन ने अपना नाम दर्ज करवा दिया है. इसके अलावा चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज ताहिर हुसैन 570 विकेट के साथ दबदबा बनाए हुए हैं. आपको बताते चलें कि सुनील नरेन कई वर्षों से नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का अभिन्न अंग रहे हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL), त्रिनबागो नाइट राइडर्स (CPL), लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (MLC) और अब अबू धाबी नाइट राइडर्स (ILT20) के साथ खेलते हुए कई मैचों में टीम को जीत दिलाने का काम किया है. नाइट राइडर्स ने एक प्रेस रिलीज करके कहा कि नरेन के लिए यह उपलब्धि गौरव का क्षण है. साथ ही उनको टी-20 के इतिहास में सबसे लंबे समय तक टिके रहना का भी एक रिकॉर्ड्स कायम किया.
यह भी पढ़ें- Team India के हेड कोच गौतम गंभीर के समर्थन उतरा ये अफगानी खिलाड़ी, बताया सर्वश्रेष्ठ इंसान
