Home Latest News & Updates Team India के हेड कोच गौतम गंभीर के समर्थन उतरा ये अफगानी खिलाड़ी, बताया सर्वश्रेष्ठ इंसान

Team India के हेड कोच गौतम गंभीर के समर्थन उतरा ये अफगानी खिलाड़ी, बताया सर्वश्रेष्ठ इंसान

by Sachin Kumar
0 comment
Afghan player Rahmanullah Gurbaz support Indian coach Gambhir

Gautam Gambhir: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 0-2 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद सवालों के घेरे में गई. इसी बीच सबसे ज्यादा गौतम गंभीर पर निशाना साधा गया और उन्हें पद से रिजाइन देने तक की सलाह दे दी गई.

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से भारतीय टीम की हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर सवाल खड़े किए गए. सोशल मीडिया पर लगातार उनके खिलाफ एक अभियान चलाया और उन्हें फैंस ने कोच पद छोड़ने की भी सलाह दे दी थी. इसी बीच एक अफगानिस्तान प्लेयर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) गौतम गंभीर के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मेंटर गंभीर सर्वश्रेष्ठ कोच हैं और उनकी आलोचना से वह काफी हैरान हैं. बता दें कि टीम इंडिया बीते 7 में से 5 टेस्ट मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है.

गौतम गंभीर की आलोचना सही नहीं : गुरबाज

वहीं, आईपीएल 2024 की विजेता टीम रही केकेआर के प्लेयर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज ने कहा कि गौतम सर की आलोचना सही नहीं है. साथ ही आईएलटी20 से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आपके देश के एक अरब 40 करोड़ लोगों में से 20 या 30 लाख लोग उनके खिलाफ हो सकते हैं लेकिन बाकी लोग गौतम गंभीर और भारतीय टीम के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि गौतम सर सर्वश्रेष्ठ कोच, मेंटर और इंसान हैं. मुझे उनके काम करने का तरीका बहुत पसंद आता है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट जीता, टी-20 विश्व कप जीता और एशिया कप भी उनके मार्गदर्शन में टीम इंडिया जीत कर लेकर आई. साथ ही कई सीरीज भी जीती, लेकिन एक सीरीज में हार के बाद उनका मूल्यांकन इस आधार पर नहीं होना चाहिए और उन्हें दोषी भी नहीं बनाना चाहिए.

टीम में माहौल अच्छा होने से हम खिताब जीते

गुरबाज ने कहा कि गौतम गंभीर की सबसे बड़ी ताकत यह थी कि वह KKR में ऐसा माहौल बनाते थे कि जिसमें खिलाड़ी दबाव के बिना, अनुशासन और इत्मीनान से अपना खेल खेलते थे. उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और जब टीम में माहौल अच्छा होता है तो आप हमेशा शिखर पर पहुंचने की लालसा रखते हो. यही वजह है कि उन्होंने टीम में ऐसा माहौल बनाया जिसकी वजह से हम आईपीएल 2024 का खिताब जीत सके. वह सख्त नहीं है, लेकिन काफी अनुशासित हैं. अफगानिस्तान प्लेयर ने कहा कि खराब प्रदर्शन होने की वजह से खिलाड़ियों को सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं एक खिलाड़ी के तौर पर किसी भी क्रिकेटर को दोष नहीं दूंगा, क्योंकि जब वह मैदान पर उतरता है तो अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है. अगर मैदान पर हार भी गए तो क्या हुआ?

यह भी पढ़ें- Glenn Maxwell का भी हुआ IPL से मोहभंग! नीलामी से लिया अपना नाम वापिस; संन्यास की तरफ बढ़ाया कदम

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?