T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश अपनी क्रिकेट टीम को भारत में नहीं भेजने को लेकर अड़ा हुआ है. बीसीबी का स्पष्ट कहना है कि वह भारत के अलावा किसी भी दूसरे में मैच खेलने के लिए तैयार है.
T20 World Cup 2026 : आगामी टी-20 विश्व कप भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब अपने सारे मुकाबले भारत की जगह श्रीलंका में खेलने की बात कर रहा है और ICC से लगातार इस पर चर्चा कर रहा है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय परिषद ने साफ कह दिया है कि उसका शेड्यूल तय हो गया है और अब सभी टीमों से आग्रह है कि तय शेड्यूल के अनुसार ही क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरें. इसके बाद भी बांग्लादेश अपनी मांग पर अड़ा हुआ है और उसके बोर्ड का कहना है कि हमारा रुख वही रहेगा. साथ ही दोनों पक्ष संभावित समाधान खोजने की कोशिश करते रहेंगे. वहीं, खेल की सर्वोच्च संस्था ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा भरोसा जताया है.
ICC के साथ BCB ने अलापा राग
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को भारत में विश्व कप नहीं खेलने को लेकर बांग्लादेश को फिर से विचार करने के लिए कहा है. हालांकि, बांग्लादेश पीछे हटने को तैयार नहीं है और अपनी सुरक्षा चिंता को लेकर फिर से अपनी बात को दोहरा रहा है. BCB ने कहा कि आईसीसी ने बताया है कि मैचों की शेड्यूल का एलान हो चुका है और बीसीबी ने एक बार फिर से अपने रुख पर विचार करने का अनुरोध किया है, लेकिन इसके बाद भी बोर्ड अपने चीजों पर डटा हुआ है. हालांकि, दोनों पक्ष इस बात सहमत हुए हैं कि दूसरे ऑप्शन पर विचार करने के लिए बात जारी रहेगी.
ICC के साथ BCB के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने साझा कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को कहा कि परिषद के साथ जारी बातचीत के साथ हम अपने खिलाड़ियों, स्टाफ और मैनेजमेंट की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, बीसीबी का स्पष्ट कहना है कि उनके खिलाड़ियों की भारत जाना सेफ नहीं है, लेकिन आईसीसी की रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में होने वाला विश्व कप में किसी भी टीम को कोई खतरा नहीं है.
भारत में नहीं खेलना चाहता BCB
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में नहीं खेलने को लेकर बार-बार दोहरा रहा है. आईसीसी से सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर भारत नहीं जाने का अनुरोध किया है. साथ ही बोर्ड ने आईसीसी से यह भी दोहराया है कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से बाहर किसी दूसरी जगह आयोजित करने पर विचार किया जाए. बता दें बांग्लादेश के लीग स्टेज के तीन मुकाबले कोलकाता और एक मुंबई में होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- भारत में सुरक्षा चिंताओं पर बांग्लादेश के दावे को ICC ने किया खारिज, बोर्ड ने कही ये बात
