T20 World Cup 2026 : भारत में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश के सवालों का ICC ने स्पष्ट जवाब दिया है. परिषद का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजामों का मूल्यांकन किया जा चुका है.
T20 World Cup 2026 : टी-20 विश्व कप 2026 को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को ICC से बड़ा झटका लगा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि विश्व कप का प्रारूप अंतिम रूप ले चुका है और इसमें अब कोई बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है. ICC का कहना है कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों से उम्मीद की जाती है कि वे ‘टर्म्स ऑफ पार्टिसिपेशन’ के तहत सभी नियमों का पालन करें.
इस चीजों को लेकर भड़का ICC
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सुरक्षा आकलन और वैकल्पिक योजना को गलत तरीके से पेश किया गया है. आईसीसी की तरफ से टी-20 विश्व कप को लेकर स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा किया गया जोखिम आकलन लो से मॉडरेट श्रेणी में है, जो किसी भी बड़े वैश्विक खेल आयोजन के लिए सामान्य माना जाता है. साथ ही इस मूल्यांकन में कोलकाता में खेले जाने वाले बांग्लादेश के मैचों को लेकर कोई खतरा नहीं महसूस किया गया है.
कार्यक्रम हुई रूप रेखा तैयार
अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई बदलाव संभव नहीं है. बयान में स्पष्ट कहा गया है कि बोर्ड किसी भी बदलाव के पक्ष में नहीं है और मैच शेड्यूल को अंतिम रूप देकर प्रकाशित किया जा चुका है. ICC सभी हिस्सा लेने वाली टीमों से आग्रह करता है कि वे अपने दायित्वों को पूरा करें. साथ ही अंतरराष्ट्रीय बोर्ड ने यह भी कहा कि बांग्लादेश के अलावा दूसरी टीमों के साथ बनाए रखा जाएगा. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर विचार किया जाता रहेगा.
सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा
ICC ने अपने बयान में यह स्पष्ट कर दिया कि हर एक खिलाड़ी और टीम की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बोर्ड BCCI के साथ मिलकर काम कर रहा है. आईसीसी की माने तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें केंद्र और राज्य की एजेंसियां भी सहयोग कर रही हैं. परिषद ने BCCI और लोकल बॉडीज के अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को सुरक्षित और सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है. आईसीसी का मानना है कि इसी सहयोग और पेशेवर तालमेल के चलते बांग्लादेश समेत सभी टीमों के लिए सुरक्षित जैसा माहौल क्रिएट किया जा सके.
यह भी पढ़ें- भारत में सुरक्षा चिंताओं पर बांग्लादेश के दावे को ICC ने किया खारिज, बोर्ड ने कही ये बात
