Home खेल CSK का हिस्सा होने के बाद नहीं खेले पाए थे ये तीन खिलाड़ी, आइए जानते हैं कौन-कौन रहा इस लिस्ट में शामिल

CSK का हिस्सा होने के बाद नहीं खेले पाए थे ये तीन खिलाड़ी, आइए जानते हैं कौन-कौन रहा इस लिस्ट में शामिल

by Live Times
0 comment
irfan pathan

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 17 सीजन में चार बार खिताब अपने नाम किया है. इस टीम के साथ बीते सालों में माइकल हसी, मुथैया मुरलीधरण, डग बोलिंजर, एल्बी मोर्कल और रविचंद्रन खिलाड़ी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं.

26 April, 2024

IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की एक मात्र ऐसी टीमों में से रही है जिसने 4 बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब अपने नाम किए हैं. आईपीएल के लगभग हर सीजन में सीएसके प्लेऑफ या फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इस टीम के सात कई दिग्गज प्लेयर खेल चुके हैं और इन खिलाड़ियों ने टीम को कई मैच जीताने में अहम योगदान दिया है. बीते सालों में माइकल हसी, मुथैया मुरलीधरण, डग बोलिंजर, एल्बी मोर्कल और रविचंद्रन खिलाड़ी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं. हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो टीम का हिस्सा तो रहे थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए और पूरा सीजन बेंच पर ही बैठे रहे. आज हम इन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको चेन्नई में खेलने का मौका नहीं मिला.

इरफान पठान को नहीं मिला खेलने का मौका

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कई मौके पर शानदार बॉलिंग की है. उन्हें टीम इंडिया कपिल देव तक कहा जाने लगा था, लेकिन अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग पंजाब किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद 98 मैच खेलने के बाद साल 2015 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था. उस साल पहले दिल्ली के खिलाफ खेलने से पहले चोटिल हो गए थे और उसके बाद वह पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे. यही वजह रही कि वो पीली जर्स में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.

चेन्नई ने एंड्रयू टाई को काफी उम्मीद के साथ खरीदा था

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाई टी-20 के शानदार गेंदबाज रहे हैं. जो डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उनकी धाक रही थी. वर्ष 2015 में सीएसके ने एंड्रयू टाई को खरीदा था और उस समय में मोहित शर्मा- आशीष नेहरा का जलवा था. इस दौरान उनको ड्वेन ब्रावो का साथ ही मिल रहा था. ये तीनों सीएसके के लिए जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे और समय पर विकेट भी निकाल कर दे रहे थे. ऐसे में एमएस धोनी ने नए विकल्प तलाशने की कोशिश नहीं की. यही सबसे बड़ा कारण रहा कि आईपीएल के 8वें सीजन में वह एक बार भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे.

मैट हेनरी को भी नहीं मिला मौका

मैट हेनरी न्यूजीलैंड जबरदस्त गेंदबाज हैं, वह साल 2014 के आईपीएल सीजन में सीएसके टीम में शामिल किया गया था. वो टीम सऊदी के बाद दूसरे कीवी गेंदबाज रहे है जो इस टीम का हिस्सा नहीं रहे थे. हेनरी का चेन्नई शामिल होना क्रिकेट फैंस के लिए हैरान कर देने वाला था. अफवाह उड़ी थी कि इसके पीछे कोच स्टीफन फ्लेमिंग का हाथ था. हेनरी वर्ष 2014 और 2015 में के आईपीएल सीजन में चेन्नई का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस दौरान वह टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?