India-Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को ऐसी धूल चटाई कि अब दुनियाभर में भारत के पास मौजूद हथियारों कीा चर्चा होने लगी है. शेयर मार्केट में भी डिफेंस स्टॉक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
India-Pakistan: भारत-पाकिस्तान में हाल ही में हुए तनाव में दुनिया भारतीय हथियारों की ताकत की गवाह बनी. दुनिया ने देखा कि भारत के पास ऐसे हथियार मौजूद हैं जो दुश्मनों के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखते हैं. इसी कड़ी में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दुनियाभर के देशों में भारत के पास मौजूद हथियारों की चर्चा जोर-शोर से हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया के कई देशों की नजरें रूसी S-400 पर हैं. S-400 के साथ ही कई देश राफेल और आकाश मिसाइल को भी खरीदने की बात करने लगे हैं.
‘मेक इन इंडिया’ का दिखा दम
पाकिस्तान से हुए तनाव के बाद रूसी हथियारों की तो चर्चा काफी हुई लेकिन भारतीय हथियार भी सुर्खियां बन गए. ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बने हथियारों पर भी कई देशों की निगाहें टिकी हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘मेक इन इंडिया’के तहत बने हथियारों का निर्यात बढ़ सकता है यानी कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए बड़ी राहत आने वाली है.

गुलजार हुआ शेयर बाजार
भारत में निर्मित हथियारों की चर्चा का असर शेयर बाजार पर भी सकारात्मक रूप से देखने को मिल रहा है. मंगलवार को शेयर बाजार गुलजार हुआ और डिफेंस स्टॉक के शेयरों में तीन से सात प्रतिशत तक उछाल दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि आने वाले कई दिनों तक शेयर बाजार में ये तेजी जारी रह सकती है. पाकिस्तान के साथ हुआ तनाव तो रुक गया लेकिन अब भारत आतंक के सरगना पाकिस्तान को दिखाएगा कि तरक्की आखिर होती कैसे है.
क्यों हुआ था भारत-पाकिस्तान में तनाव?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी. देशभर में इस कायराना आतंकी हमले की निंदा के साथ ही केंद्र सरकार से कड़े एक्शन की मांग उठने लगी. हर गुजरते दिन के साथ केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा था और आखिर वो दिन आ ही गया जिसका सभी देशवासियों को बेसब्री से इंतजार था. छह-सात मई की आधी रात भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में आतंक के नौ ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें ढेर कर दिया. भारतीय सेना ने जबरदस्त एयरस्ट्राइक करके आतंक की कमर तोड़ दी. भारत सरकार लगातार कह रही थी कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के तहत नागरिकों को निशाना नहीं बनाया लेकिन भारत के कड़े एक्शन के बाद आतंकियों का सबसे सुरक्षित पनाहगार पाकिस्तान भड़क गया. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया गया लेकिन उसकी हर कोशिश को भारत के पास मौजूद हथियारों ने विफल कर दिया.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर कांग्रेस ने उठाए सवाल! कहा- पहलगाम पर कारगिल समिति जैसी कवायद होगी?
