Home Latest News & Updates PAK के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद KL राहुल को क्यों सुननी पड़ी द्रविड़ की डांट, अब बताई वजह!

PAK के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद KL राहुल को क्यों सुननी पड़ी द्रविड़ की डांट, अब बताई वजह!

by Sachin Kumar
0 comment

IND vs PAK : केएल राहुल ने साल 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था और उस दौरान वह लंबी चोट से उबरने के बाद पहली बार ग्राउंड पर उतर रहे थे. इस दौरान उन्होंने शतकीय पारी खेली थी.

IND vs PAK : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एशिया कप 2023 में सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. लंबे समय से टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 111 रनों की पारी खेलकर सभी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया था. लेकिन इस शानदार शतकीय पारी के बाद भी उन्हें हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ से डांट सुननी पड़ी थी. वह शानदार खिलाड़ी हैं और कीपिंग करने के साथ टीम इंडिया को जरूरत पड़ने पर अहम भूमिका भी अदा करते हुए नजर आते हैं. केएल राहुल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने आते हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो-तीन शानदार पारी खेली थी.

जाने क्या है पूरा मामला

एक पॉडकास्ट शो में ‘टू स्लॉगर्स’ में केएल राहुल ने उस वक्त की कहानी को लोगों के बीच में साझा किया. उन्होंने कहा कि चोट से उभरने के बाद वह मेरी पहली पारी थी. हालांकि, उस दौरान मुझे खेलना नहीं था लेकिन श्रेयस अय्यर को बैक स्पैज्म हो गया था जिसके कारण मुझे टीम में शामिल किया गया. उन्होंने बताया कि मैं चार महीने तक खुद से कहता रहा था कि मैं दुनिया का बेस्ट खिलाड़ी बनूंगा. राहुल ने आगे कहा कि जब उन्होंने शतक पूरा किया तो, उस दौरान बल्ला उठाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी पीठ ड्रेसिंग रूम की तरफ कर ली यही. यही बात हेड कोच राहुल द्रविड़ को पसंद नहीं आई थी. उन्होंने बताया कि द्रविड़ थोड़ा नाराज हुए थे और उन्होंने बोला कि तुमने ड्रेसिंग रूम की तरफ पीठ क्यों करके रखी थी? मैंने कहा कि सर मेरा ऐसा कोई मतलब नहीं था.

ग्राउंड पर केएल राहुल किया था मजाक

केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने मजाक में कहा था कि सपने में जो पोज देखा था वहीं उन्होंने सेलेब्रेशन के दौरान दिया था. उन्होंने कहा कि मैंने द्रविड़ सर से कहा था कि मैंने सपना देखा था कि मेरा एक स्टैच्यू बना है, जिसमें मैं इस तरह से शतकीय पारी को सेलेब्रेट कर रहा हूं. इस पर राहुल द्रविड ने मुस्कराते हुए कहा कि ‘स्टैच्यू तेरा? आज तक मेरा नहीं बना और तेरा बनेगा? इस किस्से को सुनाते हुए केएल राहुल ने कहा कि यह पल उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा क्योंकि इसमें मेहनत, भावनाएं और हंसी तीनों शामिल थी. बता दें कि केएल राहुल जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह कोलंबो में खेला गया था. भारत ने पहली खेलते हुए दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 56, शुभमन गिल ने 58 और इसके बाद विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी, यहां पर केएल राहुल ने भी 111 रनों की पारी खेलकर क्रिकटरों को चौंका दिया था.

यह भी पढ़ें- सीरीज से पहले लगा टीम इंडिया को झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर; BCCI ने दी जानकारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?