WI vs AUS Test Series : ICC ने थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के खिलाफ डैरेन सैमी की टिप्पणी पर जुर्माना लगाया गया है. सैमी ने दूसरे दिन अंपायर्स के दो फैसलों पर अपनी चिंता जाहिर की थी.
WI vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंची है. दोनों टीमों के बीच बारबाडोस में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में 159 रनों हरा दिया था. इस मैच में अंपायर के फैसले पर वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी से लेकर कप्तान रोस्टन चेज तक सवाल खड़े कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने अंपायर्स पर कार्रवाई तक की मांग कर दी है. इसी बीच हेड कोच डैरेन सैमी ने जब अंपायर्स के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, उस दौरान तो कुछ नहीं हुआ था लेकिन अब ICC बुक नियम के तहत सजा मिली है.
सैमी पर लगा मैच फीस का जुर्माना
ICC ने थर्ड अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक (Adrian Holdstock) के खिलाफ डैरेन सैमी की टिप्पणी पर जुर्माना लगाया गया है. सैमी ने दूसरे दिन अंपायर्स के दो फैसलों पर अपनी चिंता जाहिर की थी और उन पर ICC नियम के तहत उल्लंघन पाए जाने के बाद मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. आपको बताते चलें कि हेड कोच सैमी को संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत उल्लंघन पाया गया है. यह नियम किसी इंटरनेशनल मैच में भाग लेने वाली टीम खिलाड़ी के सहायक कर्मचारी, किसी खिलाड़ी और मैच अधिकारी या फिर किसी इंटरनेशनल मैच में भाग लेने वाली टीम में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना करने पर सजा देने का काम करता है.
एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया
मामला जुर्माना तक ही नहीं थमा बल्कि डैरेन सैमी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है. जब शाई होप द्वारा कैच पकड़ा गया तो उस दौरान अंपायर ने नॉट आउट करार दिया और इसके पीछे के सबूत भी नहीं बताए गए क्यों ऐसा फैसला लिया गया है. मैच के दूसरे दिन रोस्टन चेज को पैट कमिंस के खिलाफ LBW आउट करार दिया. दूसरे दिन रोस्टन चेज को पैट कमिंस के खिलाफ आउट दिया गया था. जब कैमरे में देखा गया तो बल्ले का पक्ष ले रहा था. सैमी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि आप खुद को कई बार उस स्थिति में नहीं डालना चाहते हैं जब सिर्फ अंपायर के बारे में सोचना पड़ रहा हो. हालांकि, हम लोग एक फैसले पर कुछ नहीं करते हैं और लेकिन जब अंपायर एक के बाद एक गलत फैसला ले रहे हैं तो यह सवाल उठाता है.
यह भी पढ़ें- एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, भारत और पाकिस्तान की टीमें लेंगी हिस्सा, कब होगा आगाज