ENG vs WI ODI Match: इंग्लिश जोड़ी ने स्टेडियम में क्रिस गेल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैदान पर बेन डकेट और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने कमाल करते हुए 8.5 ओवर में 120 रनों की साझेदारी की.
ENG vs WI ODI Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने 37 रनों से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत में इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग जोड़ी बेन डकेट (Ben Duckett) और जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने कमाल कर दिया है. इस जोड़ी ने अपनी तूफानी की पारी की बदौलत महफिल लूट ली है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 248 रनों का स्कोर लगा दिया. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शतकीय साझेदारी करके इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कर दिया है.
गेल और फ्लेचर की पारी रिकॉर्ड टूटा
साउथैम्प्टन में खेले गए मुकाबले में डकेट और स्मिथ ने 53 गेंदों में 120 रनों की साझेदारी की. दोनों ने हर एक ओवर में करीब 13.58 रन मारने का काम किया. इंग्लिश जोड़ी ने तूफानी अंदाज में शतकीय पारी की साझेदारी करके इतिहास रच दिया. इसके साथ ही क्रिस गेल (Chris Gayle) और आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) का साल 2009 में इंग्लैंड की धरती पर ऑस्ट्रलिया के खिलाफ सबसे तेज शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था जिसे अब इस इंग्लिश जोड़ी ने तोड़ दिया है.
16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया
बता दें कि जेमी स्मिथ ने 26 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़ने का काम किया. बेन डकेट और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने 8.5 ओवर में 120 रनों की साझेदारी की. इसके साथ ही साल 2009 में खेली गई गेल और फ्लेचर की पारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. डकेट और स्मिथ ने इस मुकाबले में 13 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की. साथ ही इससे पहले यह रिकॉर्ड जोस बटलर और फिल सॉल्ट के नाम दर्ज था. इस जोड़ी ने साल 2024 में बारबाडोस में 12.10 के रन रेट के साथ करीब 117 रनों की साझेदारी की थी.
यह भी पढ़ें- WTC Final 2025 आज से शुरू, जानिए लॉर्ड्स के मैदान पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
ऐसे किया इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का सूफड़ा साफ
इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग जोड़ी तूफानी अंदाज में स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया और इसकी वजह इंग्लिश टीम ने 20 ओवर खेलने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 248 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी. इस तरह इंग्लैंड ने 27 रनों से मुकाबला जीत लिया और सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा जमान का काम किया.
यह भी पढ़ें- बाबर, रिजवान और शाहीन को लगा झटका, PCB ने लिया बड़ा एक्शन! जानें क्या है मामला