Home Latest बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन, कोच ज्वाला सिंह ने बताई वजह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन, कोच ज्वाला सिंह ने बताई वजह

by Sachin Kumar
0 comment
Yashasvi Jaiswal perform Border Gavaskar Trophy coach Jwala Singh

Border-Gavaskar Trophy 2024 : 22 नंवबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं कि वह कितने आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी करते हैं.

15 November, 2024

Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हारने के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. वहीं, आगामी 22 नंवबर से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है. इसी बीच युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर सबकीं निगाहें टिकी हुई हैं कि ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन कैसा होता है. वहीं, जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह का कहना है कि अगर वह अच्छी गेंदे छोड़े और फ्रंट फुट गेम में सुधार कर लें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है.

शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिले

ज्वाला सिंह ने कहा कि उछाल वाली विकटों में बैक फुट पर खेलना और गेंदों छोड़ना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं, कोच ने शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने और यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग पार्टनर बनाने का स्वागत किया है. दूसरी तरफ रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए दिखेंगे. जहां यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रह सकते हैं. इसके अलावा राहुल बीते कुछ समय से मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

इन तीन खिलाड़ी के ऊपर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, शुभमन गिल ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. इन तीनों खिलाड़ियों के ऊपर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी होगी. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा जसप्रीत बुमराह ध्रुव जुरेल को भी टीम में मौका दे सकते हैं. साथ ही बांग्लादेश टी-20 सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले नितीश रेड्डी को भी BCCI टेस्ट क्रिकेट में मौका दे सकती है और उनकी भूमिका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑल राउंडर की हो सकती है.

यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने वाले भारत के फैसले पर अमेरिका की एंट्री! जानें क्या बोला सुपरपावर देश

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00