Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैयारा’ थिएटर्स में धमाकेदार ओपनिंग कर चुकी है. आप भी जानें अहान और अनीत की डेब्यू फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की.
19 July, 2025
Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने रिलीज़ के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना दिया है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. अहान एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन हैं. फिल्म का ओपनिंग डे इतना शानदार है कि इसने पहले दिन की कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, अहान पांडे की पहली फिल्म ‘सैयारा’ डेब्यू फिल्मों की लिस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी बन चुकी है. बिना किसी फिल्म प्रमोशन के ‘सैयारा’ का ऐसा शानदार कलेक्शन करना वाकई में कमाल है.
पहले दिन की कमाई ने बनाया रिकॉर्ड
‘सैयारा’ ने पहले दिन इंडिया में 19.6 करोड़ का बिजनेस किया है. किसी भी स्टार की डेब्यू मूवी के लिए ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इसके अलावा जहां आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये और अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 12.25 करोड़ की कमाए थे. वहीं ‘सैयारा ’ ने इन बड़ी मूवीज को पीछे छोड़ दिया है. ये फिल्म अब साल 2018 की में रिलीज हुई ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की ‘धड़क’ का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है. ‘धड़क’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.76 करोड़ रुपये कमाए थे, जो अब तक डेब्यूटेंट एक्टर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग थी.
यह भी पढ़ेंःना Squid Game 3, ना The Royals और ना ही Panchayat, ये निकली 2025 की सबसे ज़्यादा देखी गई वेब सीरीज़
फिल्म के लिए क्रेज
फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सैयारा’ सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो चुका है. इंस्टाग्राम रील्स में फैन्स फिल्म के टाइटल ट्रैक को खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. भले ही फिल्म की कहानी नई न हो, लेकिन इसमें इमोशन की कोई कमी नहीं है. खैर, मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को YRF ने प्रोड्यूस किया है. 19.6 करोड़ रुपये के शानदार ओपनिंग कलेक्शन के साथ फिल्म के शोज की ऑक्यूपेंसी 44.33% रही. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ‘सैयारा’ एक खूबसूरत लव स्टोरी है, जो फैन्स के दिलों में उतर रही है. ‘सैयारा’ ने बॉलीवुड को ये भी दिखा दिया कि नई पीढ़ी के एक्टर्स में भी अच्छा पोटेंशियल है. वैसे, अगर ‘सैयारा’ की पहले दिन की कमाई को देखें, तो आने वाले वीक में ये फिल्म कई और रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर की दुनिया! बॉलीवुड की वो 6 फिल्में जिन्होंने क्राइम थ्रिलर्स को बनाया आइकोनिक, आप भी देखें लिस्ट