Delhi Politics : आतिशी की टिप्पणी उस वक्त सामने आई है जब दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए ACB के सामने समक्ष पेश होना पड़ा.
Delhi Politics : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति ने काफी जोर पकड़ा था. इस दौरान खास बात यह रही कि जब AAP सत्ता में थी तो उसके कई कैबिनेट मंत्रियों को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसके कोर्ट में ट्रायल चले थे. विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद छापे बंद हो गए हैं. इसी बीच विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र और दिल्ली की BJP पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक दशक से अधिक समय से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से AAP नेताओं के खिलाफ 200 से अधिका झूठे मामले दर्ज किए.
मनीष सिसोदिया को ACB के सामने पेश किया
आतिशी की टिप्पणी उस वक्त सामने आई है जब दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से संबंधित कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए ACB के सामने समक्ष पेश होना पड़ा. आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछले 10 सालों में BJP की ED, CBI, IT और दिल्ली पुलिस ने मिलकर AAP नेताओं के खिलाफ 200 से अधिक झूठे मामले दर्ज किए हैं, लेकिन इनको आज तक एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने AAP नेता सत्येंद्र जैन भी इसी मामले में सिलसिले में 6 जून को एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे. आतिशी ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए इस तरह की रणनीति को तैयार किया है.
सरकारी स्कूलों में भ्रष्टाचार का लगा आरोप
आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली भर में लंबे समय से बिजली कटौती हो रही है और घरों में पानी की कमी है. सड़कें बुरी तरह जलमग्न है और इन मुद्दों के समाधान के बजाय भारतीय जनता को गुमराह करने के लिए फर्जी चलाने में व्यस्त हैं. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकारी स्कूलों को बंद करने और निजी संस्थानों को बढ़ाना देने के लिए शिक्षा माफिया के साथ मिलीभगत कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि वे ऐसे घोटालों की आड़ में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहते हैं जो अस्तित्व में ही नहीं है, वह सिर्फ भ्रष्टाचार साबित नहीं करती हैं. आरोपों पर BJP की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
यह भी पढ़ें- फिर टल गया शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन, जानिए क्यों NASA टाल रहा एक्सिओम-4?